डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. इन सबके बीच हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और रिलीज से पहले ही फैंस के लिए एडवांस बुकिंग (Tiger 3 Advance Booking) खोल दी गई है. 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग से जुड़े आंकड़े भी लगातार सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस (Tiger 3 Box Office Collection) पर फिल्म की परफॉर्मेंस कैसी होने वाली है.
सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' दीवाली के मौके पर यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और धड़ाधड़ टिकटें बिक रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अभी तक इस फिल्म की लगभग 1 लाख 40 हजार टिकटें बुक हो चुकी हैं. इस एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने 4.2 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. अभी एडवांस बुकिंग के लिए पूरा हफ्ता बाकी है. ऐसे में जाहिर है कि 'टाइगर 3' इस साल की धमाकेदार ओपनिंग देने वाली फिल्मों में से एक होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Tiger 3 के नए प्रोमो में दिखा इमरान हाशमी का खूंखार विलेन अवतार, Salman Khan को दे डाली ये धमकी
'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के 7,392 शोज बुक हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की ये फिल्म 300 करोड़ के बजट पर तैयार की गई है. YRF के बैनर तले बन रही इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में YRF की स्पाई यूनिवर्स फिल्मों के कई स्टार्स कैमियो करते दिखेंगे. 'पठान' बनकर शाहरुख खान नजर आएंगे और 'वॉर' से 'कबीर' बनकर ऋतिक रोशन भी सलमान की फिल्म में कैमियो करेंगे. फिल्म में रिद्धी डोंगरा, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा और रणवीर शौरी जैसे स्टार्स अहम किरदार निभाते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- Tiger 3 Trailer: 'फैमिली या देश में किसे चुनेगा टाइगर', Salman Khan- Katrina Kaif ने जबरदस्त एक्शन से उड़ाए होश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tiger 3 ने रिलीज से पहले कर ली बंपर कमाई, Advance Booking देख उछल पड़ेंगे Salman