डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले है. साल 2023 में वो बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वो जवान, डंकी और पठान जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे. ऐसे में फैंस किंग खान के बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वो मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि किंग खान पंजाबी गाने पर डांस कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. 

शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. किंग खान पंजाबी सॉन्ग 'ना जा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म जीरो के शूट के दौरान का वीडियो है. पुराना वीडियो होने के बावजूद सोशल मीडिया यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan ने इस फिल्म में नहीं ली कोई फीस, Madhavan से सालों पहले मांग लिया था रोल

बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार आनंद एल. रॉय की फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में थीं. लंबे गैप के बाद शाहरुख खान आर. माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में कैमियो रोल में नजर आए. वहीं अब 2023 में उनकी बैक टू बैक तीन फिल्में रिलीज होने वाली है. इन तीनों फिल्मों की काफी चर्चा है.

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan की फिल्म Jawan के टीजर ने मचाई धूम, फैंस की सीटियां और तालियां से गूंज उठा थिएटर

Url Title
Shah Rukh Khan grooves to Punjabi song Na Ja in unseen video impresses netizens
Short Title
Shahrukh Khan ने पंजाबी गाने पर कुछ इस तरह किया डांस,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shahrukh Khan
Caption

शाहरुख खान

Date updated
Date published
Home Title

Shahrukh Khan ने पंजाबी गाने पर कुछ इस तरह किया डांस, वीडियो देख दीवाने हुए फैंस