डीएनए हिंदी: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आ रही है. दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik Passed Away) अब इद दुनिया में नहीं रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार सुबह इनका निधन हो गया है. जिसके बाद एक्टर और सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर (Anupam Kher Emotional Post) ने इन खबरों की पुष्टि की है. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है. सतीश कौशिक के निधन की खबर ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके जाने पर शोक जाहिर किया है.
सतीश कौशिक ने 66 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर अनुपम खेर ने निधन की खबरों की पुष्टि करते हुए इमोशनल पोस्ट में अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा 'मैं जानता हूं कि मौत ही इस दुनिया का आखिरी सच है लेकिन ये बात मैं जिंदा रहते हुए अपने दोस्त सतीश कौशिक के बारे में नहीं लिखूंगा. मैंने ऐसा कभी सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर इस तरह अचानक पूर्णविराम लग जाएगा. सतीश तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसे कभी नहीं हो सकती. ओम शांति'.
13 अप्रैल 1965 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्में सतीश कौशिक ने बतौर एक्टर करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्होंने फिल्ममेकर के तौर भी एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है और हर जॉनर पर उनकी अच्छी पकड़ थी लेकिन कॉमेडी में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. सतीष कौशिक के निधन की खबर इंडस्ट्री के लिए किसी झटके से कम नहीं है.
Oscars में जाने वाली भारतीय फिल्म के चाइल्ड एक्टर का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Satish Kaushik Passed Away: दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, Anupam Kher ने दी दुखद खबर