डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर और एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik Passed Away) बीते 9 मार्च को दुनिया छोड़कर चले गए. उनके निधन की खबर पाकर पूरी इंडस्ट्री सदमे में नजर आ रही थी. कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए आखिरी अलविदा कहा था तो वहीं, कई सेलेब्रिटीज सतीश कौशिश के अंतिम संस्कार (Satish Kaushik Funeral) पर भी पहुंचे थे. सभी ने नम आखों से इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार को विदाई दी. इस दौरान अनुपम खेर (Anupam Kher) फूट- फूट कर रोते दिखाई दिए. वहीं, अब इमोशनल होते सलमान खान (Salman Khan) का भी वीडियो सामने आया है.
दरअसल, सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार पर शामिल होने पहुंचे हैं. वो कई लोगों के बीच बैठे हैं और अपने चेहरे को हाथ से छुपाकर आंसू रोकने की कोशिश कर रहे हैं. सलमान खान मुड़कर जब कैमरे की तरफ देखते हैं तो उनकी लाल और आंसू से भरी आंखें साफ नजर आ जाती हैं. वो आसमान की तरफ देखते हुए खुद को संभालने की कोशिश करते हैं. यहां देखें वायरल वीडियो-
ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala के पिता को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लिस्ट में Salman Khan का नाम भी शामिल
इस वीडियो को देखकर सलमान खान के फैंस भी भावुक हो रहे हैं. कई लोगों ने इसे तेरे नाम के गाने के साथ रीशेयर किया है. बता दें कि सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' को सतीश कौशिक ने ही डायरेक्ट किया था. सतीश कौशिक, सलमान खान को बहुत मानते थे और कई इंटरव्यूज के दौरान उनकी तारीफें करते दिखे थे.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan से पहले ये बॉलीवुड स्टार्स भी पपराजी पर भड़के, किसी ने हाथ उठाया किसी ने बेडरूम में बुलाया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Satish Kaushik Funeral पर मुंह छुपाकर रोए Salman Khan, वीडियो देखकर निकले फैंस के आंसू