डीएनए हिंदी: 90 के दशक की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा रवीना टंडन (Raveena Tandon) को एक्टिंग से अलग उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. रवीना अक्सर मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात रखती नजर आ जाती हैं. इन सब के अलावा एक्ट्रेस के बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अफेयर के चर्चे आज भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. कहा जाता है कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार शादी करने वाले थे. दोनों की सगाई भी हो चुकी थी लेकिन फिर ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी टूटी हुई सगाई को लेकर खुलकर बात की है.
न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने आज तक अपना नाम अक्षय कुमार के साथ जोड़े जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. रवीना टंडन ने कहा, 'लोग आज भी मेरी टूटी हुई सगाई को याद करते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि वे इन सब बातों से आगे क्यों नहीं बढ़ते?'
यह भी पढ़ें- Raveena Tandon: 'मोतियाबिंद का इलाज करा लो', Twinkle Khanna को लेकर रवीना टंडन ने क्यों दिया ऐसा बयान?
रवीना टंडन ने कहा,'आज भी लोग मुझसे इस बारे में सवाल करते हैं और इस तरह से करते हैं जैसे में उनकी गर्लफ्रेंड्स या पार्टनर से जलती हूं या उनके साथ मेरे युद्ध चल रहा हो. हैलो, मैं उनकी लाइफ से निकलते ही किसी और को डेट करने लगी थी और उन्होंने भी ऐसा ही किया, फिर ये जलने की बात कहां से आ गई?'
मस्त-मस्त गर्ल ने कहा कि वे अक्षय कुमार की किसी भी गर्लफ्रेंड से नहीं जलती थीं उल्टा वो तो कबका इन बातों को भूलाकर आगे निकल चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- Raveena Tandon ने टाइगर की फोटोग्राफी के चक्कर में तोड़े नियम, अब हो सकती है कड़ी सजा!
गौरतलब है कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने साल 1994 में आई हिट फिल्म 'मोहरा' में एक साथ काम किया था. इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थीं. इस जोड़ी को फैंस का खूब प्यार भी मिला. हालांकि, आज दोनों अपनी-अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Raveena Tandon: बार-बार Akshay Kumar के साथ नाम जोड़े जाने पर फूटा रवीना टंडन का गुस्सा, कहा 'मैं किसी ने नहीं जलती'