एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) की बहन आलिया फाखरी (Aliya Fakhri) को उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी दोस्त अनास्तासिया स्टार एटियेन की मौत के मामले में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. आलिया पर उनके बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.
न्यूज18 के मुताबिक क्वींस न्यूयॉर्क में एक आग की घटना में अधिकारियों का आरोप है कि आलिया ने दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी, जिससे 35 साल उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और 33 साल की उनकी दोस्त अनास्तासिया स्टार एटियेन की धुएं में सांस लेने और थर्मल चोटों से मौत हो गई. आलिया पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जो आग लगाई थी, उसी के कारण धुआ उठा और उससे थर्मल इंजरी के कारण ही दोनों की मौत हो गई. हालांकि नरगिस की मां ने बेटी पर लगे इन आरोपों को गलत बताया है.
यह भी पढ़ें- Nargis Fakhri: 6 साल की उम्र में पिता को खोने से लेकर फिल्मों से गायब होने तक, ऐसा रहा एक्ट्रेस का फिल्मी सफर
पड़ोसियों ने दिया बयान
इस घटना को लेकर आस-पास के लोगों ने कहा, '' हमें कुछ जलने की महक आई. नहीं पता कि यह गैसोलीन था,और हम लोग बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों पर रखे सोफे पर आग लगी है. गवाह ने पुलिस से कहा कि आलिया पहले सभी से कहती है कि वह उसका घर जला देगी, वह उसे मार डालेगी.
आलिया की मां ने किया आरोपों से इनकार
बता दें कि नरगिस फाखरी की बहन आलिया और एडवर्ड एक साल तक रिलेशनशिप में थे. आलिया और उनके एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर नरगिस की मां ने कहा कि दोनों एक साल पहले ही अलग हो गए थे और आलिया पर लगे आरोपों को लेकर मां ने इनकार किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि आलिया कभी ऐसा नहीं कर सकती है. हालांकि आलिया एडवर्ड संग ब्रेकअप को स्वीकार नहीं कर पाई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Nargis Fakhri की बहन मर्डर के आरोप में गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाया!