डीएनए हिंदी: पठान के बाद अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक और फिल्म जवान (Jawan) धमाल मचाने वाली है. जबसे फिल्म की रिलीज (Shah Rukh Khan jawan release date) डेट से पर्दा उठा है तबसे फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म को रिलीज से पहले ही बड़ा मुनाफा हुआ है. एटली (Jawan director Atlee) निर्देशित फिल्म ने एक डील में करोड़ों की कमाई कर ली है. आगे पढ़ें क्या है पूरी अपडेट.

जवान ने बड़े पर्दे पर आने से दो महीने पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है. जी हां, फिल्म ने अपने म्यूजिक राइट्स टी-सीरीज  को बेचे गए हैं और इस डील में फिल्ममेकर्स को 36 करोड़ मिले हैं. अनिरुद्ध रविचनदेर फिल्म के म्यूजिक कंपोजर हैं. वो इससे पहले कई हिट फिल्म में म्यूजिक दे चुके हैं. इसमें विक्रम, मास्टर, मारी और कई अन्य फिल्में शामिल हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म में भी धांसू म्यूजिक दिया है.

आपको बता दें कि पठान के बाद किंग खान की ये इस साल की दूसरी रिलीज है. पहले खबर थी कि फिल्म जून में रिलीज होगी पर बीते दिनों इसकी रिलीज डेट को लेकर बदलाव की खबरें आने लगीं. जवान की रिलीज डेट टलने से फैंस काफी मायूस हो गए थे. वहीं बीते दिनों शाहरुख खान ने टीजर और एक पोस्टर शेयर कर इसके ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. अब ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें: Jawan के लिए Shah Rukh Khan ने उड़ा दिए अपने बाल? इन 5 एक्टर्स ने भी हुलिया बदलकर फैंस को कर दिया हैरान

जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा लीड रोल में हैं. वहीं इस पैन इंडिया फिल्म में सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. जवान को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है.

 

इस फिल्म के बाद शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की डंकी में भी दिखाई देंगे. इसमें तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: Jawan Teaser OUT: इस दिन रिलीज हो रही है Shah Rukh Khan की जवान, देखें 17 सेकेंड के टीजर में है क्या

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jawan Shah Rukh Khan earns 36 crores before release sold music rights Tseries release 7 September 2023
Short Title
रिलीज से पहले शाहरुख खान की जवान ने किया कमाल,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Film Jawan
Caption

Film Jawan

Date updated
Date published
Home Title

Shah Rukh Khan की जवान ने किया कमाल, रिलीज से पहले कर ली मोटी कमाई