डीएनए हिंदी: घाटी में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files), इसी साल मार्च महीने में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद कई लोगों ने भौहें तानी थीं और फिल्म को लेकर चर्चाएं आज भी नहीं थमी हैं. हाल ही में IFFI में पहुंचे इजरायली फिल्ममेकर (Israeli Filmmaker) नादव लापिड (Nadav Lapid) ने इसे 'घिनौना प्रोपेगेंडा' बता दिया है. नादव के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इसे भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने 'शर्मनाक' बताया और TKF के फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी नाराजगी जाहिर की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का आयोजन किया गया जिसमें दुनिया के कोने-कोने से कई फिल्मी हस्तियां पहुंची थीं. इस इवेंट पर इजरायली फिल्ममेकर नादव लापिड जूरी हेड के तौर पर मौजूद थे. इवेंट पर सबकुछ सही चल रहा था लेकिन इसके अंत होते-होते एक बड़ा विवाद पैदा हो गया. नादव को IFFI की क्लोजिंग सेरेमनी में संबोधन का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर विवादित बयान देकर सभी को चौंका दिया.
नादव ने कहा- 'हम सभी 15वीं फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को देखकर चौंक गए हैं और डिस्टर्ब हो गए हैं. ये हमें एक प्रोपेगेंडा, घिनौनी फिल्म लगी, जो इस तरह के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक प्रतिस्पर्धी सेक्शन के लिए सही नहीं है'. बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स', इस फिल्म फेस्टिवल में पिछले हफ्ते ही दिखाई गई थी.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files: इजरायली डायरेक्टर पर भड़के Vivek Agnihotri, 'घिनौना प्रोपेगेंडा' वाले बयान पर घेरा
राजदूत Naor Gilon बोले- शर्म करो Nadav Lapid!
इजराइली फिल्ममेकर का बयान सामने आने के बाद इस पर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने प्रतिक्रिया देदी है. उन्होंने ने एक वीडियो शेयर किया है और इसके साथ ही नादव लापिद को ओपेन लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने 6 लंबे प्वाइंट्स में अपनी बात कही है. उन्होंने कहा- 'नादव लापिद आपको शर्म आनी चाहिए'. पहले प्वाइंट में लिखा है कि नादव ने भारत में मेहमान को भगवान मानने वाली संस्कृति का अपमान किया है और भारतीय फिल्म फेस्टिवल की कुर्सी को गाली दी है.
An open letter to #NadavLapid following his criticism of #KashmirFiles. It’s not in Hebrew because I wanted our Indian brothers and sisters to be able to understand. It is also relatively long so I’ll give you the bottom line first. YOU SHOULD BE ASHAMED. Here’s why: pic.twitter.com/8YpSQGMXIR
— Naor Gilon (@NaorGilon) November 29, 2022
उन्होंने Nadav Lapid को हिदायत दी है कि सेंसेटिव मुद्दे पर बनी फिल्म पर कोई भी बयान देने से पहले उन्हें इसके बारे में अध्ययन करना चाहिए था. नाओर गिलोन ने नादव से कहा है कि अगर उन्हें अपने बोले के अधिकार का इस्तेमाल करना है तो वो इजराइल के मुद्दों पर बात करें ना कि दूसरे देशों में जाकर इस तरह अपनी कुंठा दिखाएं. गिलोन ने कहा- 'आप तो खुद को महान समझते हुए यहां से चले जाएंगे लेकिन हम इजराइल का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग यहीं रहेंगे और आपके द्वारा बनाए गए माहौल का सामना करेंगे'.
TKF के मेकर Vivek Agnihotri ने किया पटलवार
राजदूत नाओर गिलोन के अलावा इस मामले पर TKF के मेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी इजराइली फिल्ममेकर नादव लापिद के बयान पर पटलवार कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'सच एक बेहद खतरनाक चीज है. ये लोगों को झूठ बोलने पर मजबूर कर सकता है'. इस पोस्ट के आगे उन्होंने #CreativeConsciousness का इस्तेमाल करते हुए इजराइली फिल्ममेकर नादव लापिड को रचनात्मक चेतना लाने की हिदायत दे डाली है.
GM.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 29, 2022
Truth is the most dangerous thing. It can make people lie. #CreativeConsciousness
ये भी पढ़ें- Bollywood में कैसे ड्रग्स के लती बन जाते हैं एक्टर... Vivek Agnihotri ने खोला बॉलीवुड का 'काला सीक्रेट'
क्या है The Kashmir Files की कहानी?
'द ताशकंद फाइल्स', 'बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम' और 'हेट स्टोरी' जैसी फिल्में दे चुके डायरेक्ट विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. ये विवेक की सबसे चर्चित फिल्म बन गई. इस फिल्म में घाटी में हुई हजारों कश्मीरी पंडितों की हत्याओं की कहानी सुनाई गई थी. इसमें इन हत्याओं को नरसंहार कहा गया था और बताया गया था कि किस तरह आतकंवादी गिरोह के साथ मिलकर फारुख मलिक बिट्टा ने कश्मीरी पंडितों की सिर्फ हत्या ही नहीं की बल्कि उन पर अत्याचार किए महिलाओं को भी टॉर्चर किया.
ये फिल्म उस दौर में रिलीज हुई थी जब कोरोना के बाद से कोई बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही थी. ऐसे वक्त में 15-25 करोड़ के बजट पर तैयार की गई 'द कश्मीर फाइल्स' ने लगभग 340 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी.
इन Kashmiri Pandits ने फिल्म में किया काम
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सफल रही लेकिन इसके साथ ही संवेदनशील मुद्दे के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा की वजह बन गई. कई लोगों ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों को नरसंहार कहने पर आपत्ति जाहिर की तो कई लोगों ने विवेक पर दंगे भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया. हालांकि, विवेक ने कई इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने सिर्फ कश्मीरी पंडितों के साथ हुई सच्ची घटनाओ को सामने लाने का काम किया है. विवेक के सपोर्ट में कई कश्मीरी पंडित भी खड़े दिखाई दिए.
जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब हर किसी की जुबान पर इसका नाम था. फिल्म देखकर रोते हुए दर्शकों के कई वीडियो भी वायरल हुए थे. दिलचस्प बात ये भी है कि फिल्म के एक्टर अनुपम खेर खुद भी कश्मीरी पंडित हैं. सिर्फ यही नहीं भाशा सुम्बली और पुनीत इस्सर भी कश्मीरी पंडित हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऐसा क्या हुआ IFFI में कि The Kashmir Files की चर्चा हर तरफ होने लगी, जानिये पूरा मामला