डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem kahaani) में नजर आए थे. फिल्म शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर छाई रही पर अब इसकी कमाई की रफ्तार घीमी पड़ गई है. वहीं अब उनके बेटे सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसी बीच एक्टर ने अपने मन की बात कही है और बताया कि इतनी सफलता के बावजूद, उनके परिवार को कभी भी उसका हक नहीं दिया गया.
छह दशक से ज्यादा के लंबे करियर में धर्मेंद्र ने कई तरह की फिल्मों में काम किया है. उनका मानना है कि सिर्फ वो और सनी देओल ही नहीं, बल्कि बॉबी देओल भी अच्छा काम कर रहे हैं, फिर भी उनके परिवार को इंडस्ट्री में सराहा नहीं जाता है. टाइम्स नाउ के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान, धर्मेंद्र ने खुलासा किया कि उनका परिवार किसी भी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में नहीं रहा है बल्कि वो अपना काम बोलने पर विश्वास रखते हैं.
धर्मेंद्र ने कहा 'लेकिन मेरे परिवार को कभी भी हमारा हक नहीं दिया गया.' उन्होंने कहा कि देओल परिवार को उनके फैंस के अटूट प्यार और विश्वास से ताकत मिलती है और हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को अब तक पहचान नहीं पाई है. उन्होंने कहा कि 1969 की फिल्म 'सत्यकाम' में उनकी भूमिका के बावजूद, जिसमें शर्मिला टैगोर, अशोक कुमार और संजीव कुमार भी थे, उन्हें उनके रोल के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला था.
बता दें कि सनी और बॉबी के अलावा धर्मेंद्र की दूसरी वाइफ हेमा मालिनी भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. इसके अलावा उनकी बेटी ईशा देओल भी की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि वो अब पर्दे से दूर हैं.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 की सक्सेस पर गदगद हुए Sunny Deol के पापा Dharmendra, थिएटर में डांस करते फैंस का शेयर किया स्पेशल वीडियो
दिग्गज एक्टर हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. सालों बाद उनकी बड़े पर्दे पर वापसी से फैंस काफी खुश थे. वहीं में उनके और शबाना आजमी के बीच के किसिंग सीन ने काफी सुर्खियों बटोरी थीं. इसको लेकर एक्टर काफी लाइमलाइट में रहे.
ये भी पढ़ें: Dharmendra-Shabana के Kiss पर Sunny Deol ने किया रिएक्ट, पिता को लेकर कही ये बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
सालों बाद फिल्म इंडस्ट्री को लेकर छलका धर्मेंद्र का दर्द, यूं बयां की मन की बात