डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) जल्द ही सनी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म गदर 2 (Gadar 2) में नजर आने वाली हैं. इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में अब रांची की एक सिविल कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में वारंट जारी कर दिया है.
India Today की रिपोर्ट की मानें तो शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह झारखंड के फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने अमीषा पटेल और उनके पार्टनर के खिलाफ मामले दर्ज कराया था. हाल ही में समन के बावजूद एक्ट्रेस और उनके वकील कोर्ट में पेश नहीं हो पाए. इसपर कोर्ट ने नाराज होकर उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को रखी गई है.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 की 'सकीना' 21 सालों में जरा भी नहीं बदलीं, लीक हुआ फिल्म से Ameesha Patel का फर्स्ट लुक?
शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह, रांची के हरमू के रहने वाले हैं. उनकी शिकायत के अनुसार, अमीषा ने उन्हें देसी मैजिक नाम की फिल्म में पैसा लगाने के लिए कहा था जिसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस को 2.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर भी कर दिए थे.
अजय ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 2013 में शुरू हो गई थी, लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पाई है. अजय का कहना है कि अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे फिल्म के पूरा होने के बाद उनके पैसे ब्याज सहित वापस कर देंगे पर ऐसा नहीं हो सका.
हालांकि 2018 में अमीषा ने उन्हें 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए थे पर वो बाउंस हो गए. इसी कारण एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Ameesha Patel बनेंगी पाकिस्तानी दुल्हनिया? 4 शादियों वाले Pak सुपरस्टार संग रोमांस करती आईं नजर
बता दें कि अमीषा पटेल इन दिनों सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपने बोल्ड और हॉट फोटोशूट की वजह से भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुश्किल में पड़ीं अमीषा पटेल, कोर्ट ने जारी किया वॉरंट, जानें आखिर क्या है पूरा मामला