डीएनए हिंदी: बॉबी देओल (Bobby Deol) एक वक्त पर बॉलीवुड के टॉप एक्टर हुआ करते थे. उनके लुक और स्टाइल पर लाखों लड़कियां फिदा थी. अपने वक्त पर उन्होंने बड़े-बड़े एक्टर्स को जबरदस्त टक्कर दी थी. हालांकि एक ऐसा भी आया था जब एक्टर की फिल्में फ्लॉप होने लगी थीं. वहीं, काफी वक्त के बाद उनकी मोस्ट लव्ड वेब सीरीज आश्रम(Ashram) में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई थी. इस सीरीज को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और एक्टर को एक लंबे वक्त के बाद पुरानी पॉपुलैरिटी वापस हासिल हुई थीं. वहीं, इस सीरीज के रिलीज होने पर उनकी मां प्रकाश कौर(Prakash Kaur) और पिता धर्मेंद्र(Dharmendra) का रिएक्शन कैसा था उसको लेकर एक्टर ने खुलासा किया है.
जैसा कि आश्रम में बॉबी देओल के निराला बाबा के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं, एक्टर की मां को उनका यह किरदार जरा भी पसंद नहीं आया था और इसको लेकर उनकी खूब डांट पड़ी थी. दरअसल, हाल ही में बॉबी देओल ने बताया कि जब बेव सीरीज रिलीज होने के बाद वह घर पहुंचे थे तो मां गुस्सा हो गई थीं. उन्होंने बताया कि जैसे ही मैं उनके सामने पहुंचा था तो उन्होंने कहा कि तूने ये कैसा रोल किया है. तूने कैसे ये रोल निभाया. कौन सी मां होगी जो अपने बेटे को विलेन के तौर पर देखना पसंद करेगी. इस बीच एक्टर ने ये भी बताया कि उनके इस रोल से लोगों द्वारा मिली सराहना पर मां बहुत खुश थीं.
पिता धर्मेंद्र ने की एक्टिंग की तारीफ
वहीं, एक्टर ने अपने पिता धर्मेंद्र के रिएक्शन को लेकर भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब मैंने पापा से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह रोल काफी पसंद आया और वो खुद भी ऐसे रोल करना चाहते थे. साथ ही उन्होंने तारीफ भी की और कहा कि तू अच्छा एक्टर है.
ये भी पढ़ें- Dharmendra की पहली पत्नी और बेटियों को देखा है आपने? नहीं तो यहां देखें पूरे परिवार की Unseen फोटो
चौथे सीजन का है इंतजार
आपको बता दें कि आश्रम के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं. तीनों सीजन ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है. वहीं, अब इसके चौथे सीजन का बॉबी के फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bobby Deol को 'निराला बाबा' के रूप में देखकर आग बबूला हो गई थीं मां प्रकाश कौर, दिया था ऐसा रिएक्शन