डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बीते दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) की वजह से खूब क्रिटीसिज्म झेला है. वहीं, इस फिल्म के बाद अब वो अटलांटा सिटी में एक ईवेंट पर पहुंचे हैं. इस ईवेंट पर वो धमाकेदार डांस (Akshay Kumar) करते दिखाई दिए हैं. उनका एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लाल घाघरा पहनकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. अक्षय के साथ वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी दिख रही हैं लेकिन अक्षय के अंदाज ने फैंस को सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है.

विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार अटलांटा सिटी में आयोजित एक ईवेंट पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक सूट पहन रखा है और वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऊपर से सिर्फ कोट पहन रखा है. वहीं, वीडियो में नोरा रेड कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. अक्षय पहले से ही डांस कर रहे होती हैं और इसी बीच नोरा आती हैं. नोरा के आते ही अक्षय अपने पैंट्स के ऊपर से लाल घाघरा लपेट लेते हैं और जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- PM Modi से 'आम' खाने वाले सवाल पर खूब ट्रोल हुए थे Akshay Kumar, अब जाकर तोड़ी चुप्पी

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन मिल रहे हैं. कई लोगों को अक्षय का ये डांस और घाघरा पहनने वाला स्टाइल इतना पसंद आया है कि लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कह डाला 'अक्षय के आगे नोरा भी फीकी लग रही हैं'. हालांकि, अपने इस एक्सपेरिमेंट पर अक्षय ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गए हैं. बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों यूएस में 'द एंटरटेनर्स टूर' पर हैं और ये परफॉर्मेंस उन्होंने इसी टूर के तहत दी है. इस टूक में कई एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की Selfiee धड़ाम होने के बाद एक्टर को एक और झटका, टिकट नहीं बिकने पर यहां कैंसिल हुआ शो?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Akshay Kumar dance in red ghagra with nora fatehi at Atlanta City event video viral on social media
Short Title
Akshay Kumar ने लाल घाघरा पहन कर किया डांस, Video देख लोग बोले 'नोरा फतेही भी फे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar Dance In Red Ghaghra
Caption

Akshay Kumar Dance In Red Ghaghra: अक्षय कुमार का घाघरा डांस

Date updated
Date published
Home Title

Akshay Kumar ने लाल घाघरा पहन कर किया डांस, Video देख लोग बोले 'नोरा फतेही भी फेल'