डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 (Ponniyin Selvan 2) को लेकर काफी चर्चा में हैं. मणिरत्नम (Maniratnam) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने पोन्नियिन सेलवन 2 पर अपनी समीक्षा दी और उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की जमकर तारीप भी की. उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने उनसे कहा कि वो अपनी पत्नी को और फिल्में साइन करने दें. इसपर एक्टर ने इस यूजर को करारा जवाब दिया है.

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' को लेकर अपना रिव्यू दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'PS2 शानदार फिल्म है. अपनी फीलिंग्स बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. पूरी टीम ने बढ़िया काम किया है. मुझे अपनी पत्नी पर फक्र है क्योंकि शायद अभी तक का उनका ये सबसे बेहतरीन काम है.' इसी ट्वीट पर एक यूजर ने उनसे कहा कि वो अपनी पत्नी को और फिल्में साइन करने दें और उन्हें अपनी बेटी आराध्या का ख्याल रखना चाहिए.

इस यूजर के कमेंट पर अभिषेक ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने लिखा 'मैं उन्हें साइन करने दूं? सर, उनको मेरी किसी भी चीज में इजाजत की जरूरत नहीं है. खासकर उसमें जो उन्हें करने में अच्छा लगता है.'

tweet

ये भी पढ़ें: Aishwarya ने इस वजह से लिया बच्चन परिवार की बहू बनने का फैसला, खुद किया था खुलासा

बता दें कि पोन्नियिन सेलवन 2 ने धमाकेदार ओपनिंग की थी. पहले दिन फिल्म ने 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, PS 2 ने अपने दूसरे दिन लगभग 24 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ 28 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का ये पहला वीकेंड काफी शानदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Aaradhya Bachchan के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वालों की खैर नहीं, YouTube, Google से मांगे गए आरोपियों के फोन नंबर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Aishwarya Rai Bachchan sign more films Abhishek Bachchan response hits back at troll replies Ponniyin Selvan2
Short Title
Aishwarya Rai Bachchan को फिल्में साइन नहीं करने देते पति अभिषेक बच्चन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan
Caption

Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan 

Date updated
Date published
Home Title

Aishwarya Rai Bachchan को फिल्में साइन नहीं करने देते पति अभिषेक बच्चन? ट्रोल करने वालों को एक्टर ने दिया करारा जवाब