बॉलीवुड इंडस्ट्री को 100 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. इस लंबे वक्त में हिंदी सिनेमा में कई एक्टर्स आए और चले गए हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स ने खूब नाम कमाया, जो कि आज दुनिया भर में जाने जाते हैं. साथ ही उन एक्टर्स ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स भी किए. फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्म फेयर अवॉर्ड भी शामिल हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर 1957 के फिल्म फेयर अवॉर्ड्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत से 70 साल पहले हुए थी. जिसमें हर साल बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को सम्मान दिया जाता है और उनके काम के लिए सराहा जाता है. वहीं,, आज से 67 साल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. दरअसल यह वीडियो 1957 में हुए चौथे फिल्म फेयर अवॉर्ड्स नाइट का है. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकार नजर आ रहे हैं. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो है, जिसमें प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर साड़ी पहने हुए, सिर पर पल्लू रखे हुए दिख रही हैं. इसके अलावा वीडियो में तमाम एक्ट्रेसे सुंदर साड़ियां पहने हुए नजर आ रही हैं और ज्यादातर एक्ट्रेसेस सिर पर पल्लू रखे हुए नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. यहां तक कि संजय दत्त की मां नरगिस दत्त भी साड़ी पहने हुए वीडियो में नजर आई हैं.
यह भी पढ़ें- 'मुझपर हंसने की हिम्मत मत करना' Shilpa Shirodkar और Karan Veer की बातों से Avinash Mishra को लगी मिर्ची
सूट-बूट में दिखे दिलीप कुमार और राजेंद्र
वहीं, दूसरी ओर एक्टर्स की बात करें, तो वीडियो में किशोर कुमार, दिलीप कुमार, राजेंद्र कुमार जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं. ये सभी कलाकार सूट बूट पहने हुए अलग अंदाज में दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik ने बच्चों की केयर टेकर संग रचाई तीसरी शादी? वायरल हुई Karwa Chauth की फोटो
लोगों ने की वीडियो की तारीफ
इस छह दशक से भी ज्यादा पुराने वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले के फिल्मफेयर अवॉर्ड में और अब के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में काफी अंतर आ गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमेंट करते हुए और एक्ट्रेसेस के आउटफिट की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ओल्ड इज गोल्ड. वहीं, दूसरे ने लिखा- हमारी भारतीय संस्कृति कितनी तेजी से बदल गई है.मुझे यह देखकर आश्चर्य होता है कि लगभग सभी महिलाएं सिर पर पल्लू लेकर साड़ी पहनती हैं और आज की लड़कियों से भी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. उस समय लोग सरल और सुंदर थे. इस वायरल वीडियो पर फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- आउटस्टैंडिंग.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जब सिर पर पल्लू रख Filmfare Awards में पहुंची थी हसीनाएं, दिखा राजेंद्र और दिलीप का अनोखा अंदाज, Video