UTET Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट www.ukutet.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें- IFS अपाला मिश्रा ने पति संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, काफी खूबसूरत है लव स्टोरी
UTET Result 2024 कैसे करें चेक-
UTET रिजल्ट 2024 देखने के लिए उम्मीदवारों को UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
1. ऑफिशियल वेबसाइट www.ukutet.com पर जाएं.
2. UTET Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
4. सबमिट पर क्लिक करें. आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इसे भविष्य के लिए जरूर डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं IAS Tina Dabi? जानें वर्तमान पोस्टिंग और निजी जीवन से जुड़ी डिटेल्स
UBSE ने यह भी घोषणा की है कि UTET पेपर I और पेपर II दोनों के लिए अंतिम उत्तर कुंजी भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी. आंसर की को वेबसाइट के DEPARTMENTAL EXAM/UTET सेक्शन में देखा जा सकेगा. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे UTET 2024 से जुड़ी किसी भी तरह की अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें.
अपना रिजल्ट देखने के लिए आप यहां भी क्लिक कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
उत्तराखंड TET का रिजल्ट जारी, ukutet.com पर यूं करें चेक