सीबीएसई, यूपी और बिहार बोर्ड के बाद अब मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट भी जारी कर दी गई है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपलोड कर दिया है. इसके साथ ही एमपी बोर्ड ने परीक्षा के पैटर्न को भी बदल दिया है. एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे छात्र वेबसाइट पर उपलब्ध एमपी बोर्ड का सैंपल पेपर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- BSEB ने जारी किया 2025 की परीक्षाओं का कैलेंडर, जानें कब होंगे एग्जाम्स
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के 100 अंकों को दो भागों में विभाजित किया जाएगा. थ्योरी पेपर 75 अंकों का होगा और जबकि आंतरिक मूल्यांकन 25 अंकों का होगा. एमपी बोर्ड परीक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल विषयों का प्रश्नपत्र 70 अंकों का होगा. आंतरिक मूल्यांकन 30 अंकों का होगा. एमपी बोर्ड 12वीं के थ्योरी विषयों का पेपर 80 अंकों का होगा जबकि आंतरिक मूल्यांकन 20 अंकों का होगा.
यह भी पढ़ें- बिहार की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जानें किस तारीख को होगा कौन सा एग्जाम
एमपी बोर्ड संशोधित परीक्षा पैटर्न
एमपी बोर्ड ने परीक्षा के पैटर्न में भी बड़ा बदलाव कर दिया है. एमपी बोर्ड सैंपल पेपर 2025 के अनुसार अब छात्रों को दो अंकों के लघु उत्तरीय प्रश्न अधिक हल करने होंगे. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है. नया पेपर पैटर्न इस प्रकार है:
वस्तुनिष्ठ प्रश्न – 6
रिक्त स्थान भरें – 6 अंक
सत्य/असत्य प्रश्न – 6 अंक
सही उत्तर का मिलान करें – 6 अंक
एक वाक्य में उत्तर दें – 6 अंक
12 प्रश्न – 2 अंक (शब्द गणना 30 शब्द) – 24 अंक
3 प्रश्न – 3 अंक (शब्द गणना 75 शब्द) – 9 अंक
3 प्रश्न – 4 अंक (शब्द गणना 120 शब्द) – 12 अंक
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च को खत्म होंगी. वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगी. अगर 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो ये 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगी. बोर्ड की सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होंगी.
स्टूडेंट्स सैंपर पेपर में एग्जाम पैटर्न में हुए बदलावों को चेक कर सकते हैं. अभी स्टूडेंट्स के पास बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए फिलहाल ढाई महीने का समय बचा हुआ है. ऐसे में स्टूडेंट्स को सिलेबस, पैटर्न और मार्किंग स्कीम को चेक करके ही अपनी तैयारी को पूरा मानना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, एग्जाम पैटर्न में भी हुआ बदलाव