JEE Mains 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 26 नवंबर से जेईई मेन्स 2025 का एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोलेगी. जो उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करके ऐसा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- JEE Mains 2025: क्या बढ़ेगी आवेदन की आखिरी तारीख? जानें NTA का ऑफिशियल अपडेट
इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार 26 नवंबर से 27 नवंबर तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. जेईई मेंस का पहला सत्र 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाना है, जबकि अगला सत्र अप्रैल 2025 में आयोजित किया जाएगा. एनटीए ने इस साल जेईई मेन 2025 के पेपर से सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया है.
JEE Mains 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे करें सुधार
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: 'Candidate Activity' के अंतर्गत जेईई मेन्स 2025 आवेदन के लिए निर्दिष्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर जेईई मेन्स एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और अन्य क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
स्टेप 4: आपका जेईई मेन 2025 एप्लीकेशन फॉर्म अगली विंडो में खुल जाएगा.
स्टेप 5: फॉर्म में सुधार करें और अगर लागू हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
यह भी पढ़ें- फ्री में JEE Mains 2025 की तैयारी करना चाहते हैं? IIT ने लॉन्च किया कोर्स
अभ्यर्थी आवेदन पत्र में सभी डिटेल्स में बदलाव नहीं कर सकते. छात्र मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, निवास पते, फोटोग्राफ और इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स में बदलाव नहीं कर सकते.
उम्मीदवार केवल निम्नलिखित फ़ील्ड में से किसी एक में बदलाव कर सकते है: उम्मीदवार का नाम, माता का नाम या पिता का नाम. दूसरी ओर शैक्षिक योग्यता, परीक्षा का माध्यम, परीक्षा केंद्र, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, उपश्रेणी, हस्ताक्षर और पैन कार्ड नंबर जैसे फ़ील्ड को बिना किसी प्रतिबंध के एडिट किया जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
JEE Mains 2025: 26 नवंबर से कर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार, जानें डिटेल्स