CISCE Date Sheet 2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेट शीट जारी कर दी है. जो छात्र CISCE ICSE बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से कक्षा 10वीं परीक्षा की डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- यूट्यूब की 4 महीने की तैयारी से पास की UPSC की परीक्षा, लाईं 14वीं रैंक, जानें IAS तरुणी पांडेय की सक्सेस स्टोरी
18 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी को अंग्रेजी भाषा के पेपर 1 के साथ शुरू होगी. आखिरी परीक्षा 27 मार्च को पर्यावरण विज्ञान विषय की होगी. ये परीक्षाएं सुबह 11 बजे और सुबह 9 बजे आयोजित की जाएंगी. स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. सुबह 11:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए पढ़ने का समय सुबह 10:45 बजे से शुरू होगा. वहीं सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र पढ़ने का समय सुबह 8:45 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें- 'कलेक्टर ब्रो' के नाम से मशहूर हैं यह IAS अधिकारी, जानें आखिर क्यों सरकार ने किया निलंबित
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, "छात्रों को सुबह 11:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए सुबह 10:30 बजे तक और सुबह 9:00 बजे शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा हॉल/कमरे में बैठना होगा."
CISCE ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट डाउनलोड करने के स्टेप्स-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – cisce.org पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर 'ICSE (Class X) Year 2025 Examination Timetable with Instructions' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ दिखाई देगी. इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 4: आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी देखें और निर्देश पढ़ें.
स्टेप 5: भविष्य के लिए आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल का प्रिंटआउट ले लें.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें टाइम टेबल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CISCE Date Sheet 2025: ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां करें चेक