डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election) इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियां बटौर रहा है. गांधी परिवार से अलग कई कांग्रेस नेताओं के नामांकन करने की चर्चा सामने आई. इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहली पंसद बताए जा रहे थे लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनीं कि नामांकन के आखिरी दिन मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई. अब अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच मुकाबला होगा. हालांकि , कांग्रेस के एक और नेता केएन त्रिपाठी ने भी नामांकन किया है लेकिन वो इस मुकाबले में कहीं टिकते नजर नहीं आ रहे हैं.

क्योंकि मल्लिकार्जुन खड़गे जहां गांधी परिवार का नजदीकी और भरोसेमंद माने जाते हैं, तो वहीं शशि थरूर G-23 ग्रुप से जुड़े हुए हैं. जी-23 वही ग्रुप है जो गांधी परिवार पर सवाल खड़े करता रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इस G-23 ग्रुप ने कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े किए थे. हालांकि, इस ग्रुप के कुछ बड़े नेता कांग्रेस का साथ छोड़कर चुके हैं. इसमें कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद भी थे. 

यह भी पढ़ें, मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के भीष्म पितामह, लेकिन मैं चुनाव से पीछे नहीं हटूंगा: थरूर

कौन होगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष?
खड़गे और थरूर दोनों ही कद्दावर नेता हैं. ऐसे में यह अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा. जहां 66 वर्षीय शशि थरूर ने कांग्रेस में कई बड़ी भूमिकाएं निभाई, डिप्लोमैट रहे, तीन दशकों तक संयुक्त राष्ट्र (UN) के साथ मिलकर काम भी किया. वहीं , 80 साल के मल्लिकार्जुन के पास 45 साल से लंबा राजनीतिक अनुभव है.

यह भी पढ़ें, कांग्रेस अध्यक्ष पद: खड़गे ने किया नामांकन, शशि थरूर के सवाल पर दी यह प्रतिक्रिया

मल्लिकार्जुन खड़गे vs शशि थरूर राजनीतिक सफर
मल्लिकार्जुन खड़गे: 21 जुलाई 1942 को कर्नाटक के बीदर जिले में जन्मे मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्कूली पढ़ाई नूतन विद्यालय से की. वहीं से गवर्नमेंट कॉलेज से कानून की पढ़ाई की और वकालत की प्रैक्टिस के दौरान मजदूरों के हक लिए कई मुकदमे लड़े. कॉलेज के दौरान ही खड़गे मजदूर आंदोलन से जुड़ गए थे और संघ के महासचिव बने. 1969 को कांग्रेस से जुड़ गए और गुलबर्ग से पार्टी के जिला अध्यक्ष बने. फिर 1972 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा. वो 9 बार विधायक और 3 बार सांसद चुने गए. साल 2020 में वह कर्नाटक से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. फिलहाल खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं.

शशि थरूर: 9 मार्च 1956 को थरूर का जन्म लंदन में हुआ. वह जब 2 साल के थे तब उनका परिवार भारत आ गया था. यहां उन्होंने बंबई और कोलकाता से स्कूली पढ़ाई की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रुजेएशन किया. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र से जुड़ गए और तीन दशक तक यहां काम किया. UN में काम करने के बाद 2009 में थरूर ने राजनीतिक में कदम रखा. 2009 में केरल के तिरुवनंतपुरम से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. यहां से वो लगातार तीन बार से सांसद हैं. वह कॉलेज के समय से ही क्विज और डिबेट जैसीर गतिविधियों में काफी एक्टिव रहते थे. फिलहाल आईटी पर बनी संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं. 

यह भी पढ़ें, दिग्विजय सिंह का यू-टर्न, कहा- मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, खड़गे का प्रस्तावक बनूंगा

किसके पास कितनी संपत्ति
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास 15.77 करोड़ की संपत्ति है . खड़गे पर एक भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है.

- शशि थरूर ने 2019 के लोकसभा चुनाव के समय अपने एफिडेविट में बताया था कि उनके पास 35 करोड़ से अधिक की संपत्ति है और उनपर दो आपराधिक केस दर्ज हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress President Election political journey to property who is bigger Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor
Short Title
सियासी सफर से लेकर संपत्ति तक, जानें खड़गे और थरूर में किसका पलड़ा भारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shashi tharoor and mallikarjun kharge
Caption

शशि थरूर और मल्लिकार्जन खड़गे

Date updated
Date published
Home Title

President Election: सियासी सफर से लेकर संपत्ति तक, जानें खड़गे और थरूर में किसका पलड़ा भारी