जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. हालांकि भारत अपना बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर हमला बोलने वाला है. लेकिन आज हम आपतको बताएंगे कि कब युद्ध के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था और क्या निर्णय आया था.
Slide Photos
Image
Caption
आपको बात दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला का इंतजार पूरी दुनिया करती है. लेकिन एक वक्त ऐसा था कि देशों में युद्ध चल रहा था और फिर भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला गया था.
Image
Caption
भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में कारगिल युद्ध शुरू हो गया था. उस दौरान क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेला जा रहा था. तभी कारगिल युद्ध वर्ल्ड कप से पहले शुरू हुआ था और वर्ल्ड कप के बाद तक चला था, जो मई से जुलाई तक चला था. इस बीच 8 जून को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था, जो इंग्लैंड में खेला गया था.
Image
Caption
भारत और पाकिस्तान 1999 वर्ल्ड कप में अलग-अलग ग्रुप में था, लेकिन फिर दोनों टीमें सुपर सिक्स में पहुंच गई थी. लेकिन टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 228 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान 176 रनों पर ही ढेर हो गया. इस तरह भारत ने 52 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया था.
Image
Caption
पाकिस्तान से जीतने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन टीम को उस मैच में करारी शिकस्त मिली थी. हालांकि पाकिस्तान ने फाइनल खेला था और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम को हार झेलनी पड़ी थी.
Image
Caption
आपको बता दें कि 1999 में मैच से काफी साल पहले भारत और पाकिस्तान ने युद्ध के दौरान एक ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. दरअसल, 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा था. तब वर्ल्ड इलेवन और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इसी वजह से भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक साथ ड्रेसिंग रूम का हिस्सा थे.