आईपीएल 2025 में के लिए आरसीबी ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. रजत पाटीदार आरसीबी के कप्तान बने है. हम आपको बताएंगे कि उनसे पहले कौन-कौन से खिलाड़ी आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल के पहले कप्तान राहुल द्रविड़ बने थे. उनको साल 2008 में टीम की कमान मिली थी. राहुल की कप्तानी में आरसीबी को 14 में से सिर्फ 4 मैच में ही जीत मिली थी. जबकि 10 मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था.
Image
Caption
आईपीएल 2009 के सीजन में आरसीबी की कमान केविन पीटरसन ने संभाली थी. उनकी कप्तानी में आरसीबी को 6 में से 2 में जीत मिली थी. वही 4 मैच में हार का मुंह देखने को मिला था.
Image
Caption
अनिल कुंबले का नाम आरसीबी के सबसे सफल कप्तानी की लिस्ट में लिया जाता है. उनको आईपीएल के दूसरे सीजन के बीच ही टीम की कप्तानी मिल गई थी. उन्होंने 35 मैच में 19 मुकाबले में जीत जबकि 16 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. कुंबले की कप्तानी में आरसीबी आईपीएल के फाइनल में भी पहुंच चुकी है.
Image
Caption
डेनियल विटोरी साल 2011 में आरसीबी के कप्तान बने थे. विटोरी ने 28 मैचों में कप्तानी की थी. जिसमें उनको 15 में जीत और 13 में हार का सामना करना पड़ा था.
Image
Caption
विराट कोहली को पहली बार आरसीबी की कप्तानी साल 2011 में मिली थी. लेकिन उन्होंने 2013 में जाकर पूरी तरह से आरसीबी की कप्तानी संभाली थी. कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 143 मैच खेले हैं. जिसमें टीम को 66 में जीत और 70 में हार का सामना करना पड़ा है. वही 3 मैच टाई और 4 मुकाबले रद्द भी हुए हैं.
Image
Caption
शेन वॉटसन को साल 2017 में 3 मैचों के लिए आरसीबी की कप्तानी मिली थी. जिसमें उनको 1 में जीत और 2 में हार मिली थी.
Image
Caption
फॉफ डू प्लेसिस को साल 2022 में आरसीबी का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 42 मैच खेले. जिसमें टीम को 21 में जीत और इतने ही मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा है.