पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ मैच अधिकारियों, कमेंटेटरों, प्रसारण दल के सदस्यों, संचालन कर्मचारियों को लेकर एक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन सुरक्षित रूप से नई दिल्ली पहुंच गई है.
भारत और पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी वहां फंस गए थे. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रेलवे के जरिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों दिल्ली लेकर आई है. पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ी दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंचे. वे सड़क मार्ग से धर्मशाला से जालंधर पहुंचे. जिसके बाद वे दिल्ली के लिए ट्रेन में सवार हुए.
बीसीसीआई ने स्थगित किया आईपीएल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 के सीजन को 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी की फिलहाल आईपीएल को हफ्तेभर के लिए स्थगित किया गया है. परिस्थियां बेहतर होने पर नए शेड्यूल का ऐलान हो सकता है.
#WATCH | Delhi: Players of Delhi Capitals and Punjab Kings reach Delhi's Safdarjung Railway Station after their IPL match in Dharamshala was called off yesterday.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
They reached Jalandhar from Dharamshala by road, after which they boarded the train to Delhi. pic.twitter.com/dZSuUgJhCm
वही आईपीएल के स्थगित होने पर लखनऊ और हैदाराबाद की फ्रेंचाइजी ने टिकट के पैसे को वापस करने की प्रकिया शुरु कर दी है. जोकि फैंस के लिए एक राहत वाली खबर है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

PBKS vs DC: वंदे भारत ट्रेन से नई दिल्ली पहुंचे खिलाड़ी, BCCI ने रेलवे का जताया आभार