आईपीएल 2025(IPL 2025) से पहले मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) को एक तगड़ा झटका लगा है. मुंबई के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) कमर के निचले हिस्से में लगी चोट से उबर रहे हैं. उनको पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा समय और लगेगा. जिसकी वजह से वो आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच को मिस कर सकते हैं.
बुमराह अभी एनसीए (NCA) में अपना रिहैब कर रहे हैं. वो अप्रैल के शुरुआत में टीम से जुड़ सकते हैं. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी.
जसप्रीत बुमराह कितने मैचों से रह सकते हैं बाहर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह शुरुआत मैच कर सकते हैं. उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सिडनी टेस्ट में पीठ की चोट फिर से उबर आई थी. वो अपना रिहैब नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कर रहे हैं.
🚨 BUMRAH TIME IN THE IPL. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
- Jasprit Bumrah set to join Mumbai Indians in early April. (Espncricinfo). pic.twitter.com/Db3lZqZyds
मुंबई इंडियंस की टीम पहला मैच 23 मार्च को सीएसके के खिलाफ खेलेगी. 29 मार्च को गुजरात टाइटंस से भिड़त होगी. जबकि तीसरा मैच 31 मार्च को केकेआर से खेलना है. जसप्रीत बुमराह को अगर मेडिकल टीम अप्रैल में फिट घोषित कर देती है. तो 4 अप्रैल को एलएसजी के खिलाफ बुमराह खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
चोटिल होने पहले कर रहे थे कमाल
जसप्रीत बुमराह के लिए बतौर खिलाड़ी साल 2024 का शानदार रहा. उन्होंने इस साल में आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता. इसके अलावा वो 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह इतने मैच से हुए बाहर! जानें कब करेंगे वापसी