टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह क्रिकेट लेकर कुछ न कुछ लिखते रहते हैं. दुबई में खेले गए  भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद हिंदी कमेंट्री को लेकर हरभजन सिंह और एक सोशल मीडिया यूजर भिड़ गए. बहस इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज तक की नौबत आ गई. हरभजन ने इस मामले में FIR दर्ज करवाने का कदम उठाया है.

दरअसल, भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'इंडिया की जीत का जश्न'. इस पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत Blue Planet पर सबसे घटिया चीजों में से एक है.' भज्जी ने इसका जवाब दिया तो दोनों के बीच बहस बढ़ती चली गई.

भज्जी ने लिखा, 'वाह अंग्रेज की औलाद. तुम पर शर्म आती है. अपनी भाषा बोलने और सुनने पर फक्र होना चाहिए.' इसके बाद @randomsena नाम के यूजर ने लिखा, 'आपने हिंदी में क्यू नहीं लिखा? वैसे गर्व होता है फक्र नहीं.' इसके बाद हरभजन सिंह का पारा और चढ़ गया. उन्होंने जवाब दिया, तुम पागल तो नहीं लगते लेकिन तुम्हारा दिमाग हिला हुआ है. यह ठीक लिखा है भाई?'

'दिमाग का इलाज करवा'
बहस तब ज्यादा बढ़ गई जब यूजर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक का वीडियो शेयर कर दिया. जिसमें इंजमाम यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमारे समय एक कमरा बना रखा था. जिसमें हम नमाज़ पढ़ते थे. 1-2 भारतीय मुस्लिम क्रिकेटर भी वहां आने लगे थे. एक दिन हरभजन सिंह ने मुझसे कहा था कि मैं उनकी बात मान लूं.' इस पर भज्जी ने कहा, 'अरे इसको भी अपने साथ अस्पताल लेकर जा और दिमागी इलाज करवा. इसको भी तुम्हारी तरह सख्त इलाज की जरूरत है.'

भज्जी ने कहा, 'तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है. क्योंकि हमारे यहां ऐसे बात नहीं करते. बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियां मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी. FIR करवा दी गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
harbhajan singh and social media user controversy inzamam ul haq viral video Champions Trophy india vs pakistan match
Short Title
'वाह अंग्रेज की औलाद...' भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सोशल मीडिया पर भिड़े हरभजन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
harbhajan singh
Caption

harbhajan singh

Date updated
Date published
Home Title

'वाह अंग्रेज की औलाद...' भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सोशल मीडिया पर भिड़े हरभजन सिंह, दर्ज कराई FIR
 

Word Count
449
Author Type
Author