डीएनए हिंदी: एशिया कप में बुधवार को भारत और हांगकांग के बीच मुकाबला (Ind Vs Hong Kong) बुधवार को खेला जाना है. क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में पहुंची इस टीम का भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से खास रिश्ता है. दरअसल एशिया कप के लिए चुनी गई इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय या पाकिस्तानी मूल के ही हैं. क्लालिफायर में टीम ने शानदार खेल दिखाया था और लगातार तीन मैच जीतकर ग्रुप ए में अपनी जगह पक्की की है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम हांगकांग को हल्के में नहीं ले रही है और पूरी तैयारी के साथ उतरेगी.
क्यों है हांगकांग की टीम में ज्यादातर विदेशी मूल के खिलाड़ी
दरअसल भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट बेहद लोकप्रिय खेल है और इस वजह से यहां काफी प्रतियोगिता भी है. पिछले कुछ वक्त में हांगकांग, यूएई और सिंगापुर जैसे एशियाई देशों में भी क्रिकेट खेलने का चलन बढ़ा है. ऐसे में कई भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी इन देशों के साथ जुड़ने की कोशिश करते हैं.
ऐसे देशों के साथ खेलने पर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दिखाने का मौका मिलता है और बतौर क्रिकेटर दुनिया भर में होने वाले लीग क्रिकेट में खेलने के लिए भी वह अपनी दावेदारी पेश कर पाते हैं. यहां तक कि जिम्बाब्वे में भारत के खिलाफ शतक लगाकर चर्चा में आए सिकंदर रजा भी मूल रूप से पाकिस्तान के सियालकोट के ही हैं.
यह भी पढ़ें: India Vs Hong Kong: आज हांगकांग से मैच, ऋषभ पंत की होगी प्लेइंग 11 में वापसी और कैसी है पिच रिपोर्ट?
इन खिलाड़ियों का है पाकिस्तान कनेक्शन
टीम के कप्तान निजाकत अली और ओपनर बैट्समैन यासीम मुर्तजा दोनों ही मूल रूप से पाकिस्तान के हैं. मुर्तजा जहां सियालकोट के हैं तो अली पाकिस्तान के चांद शहर के हैं. बाबर हयात हांगकांग की मिडिल ऑर्डर के प्रमुख बल्लेबाज हैं और वह भी पाकिस्तान के अटोक शहर के रहने वाले हैं.
भारत के खिलाफ मैच में आज किंचित शाह और आयुष शुक्ला दोनों का खेलना तय माना जा रहा है और ये दोनों क्रिकेटर भारतीय मूल के हैं. शुक्ला जहां अपनी गेंदबाजी से भारतीयों को परेशान कर सकते हैं वहीं किंचित शाह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने की कोशिश करेंगे. शाह मूल रूप से मुंबई के रहने वाले हैं. इसक अलावा धनंजय राव और अहान त्रिवेदी भी भारतीय मूल के ही खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली का 'I Love India' वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
एशिया कप के लिए हांगकांग की टीम: निजाकत खान ( कप्तान ), किंचित शाह, आफताब हुसैन, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारुन अर्शद, स्कॉट मैकेनी, गजांफर मोहम्मद , मोहम्मद वाहिद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह, यासिम मुर्तजा, जीशान अली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
India Vs Hong Kong: हांगकांग नहीं ये तो भारत और पाकिस्तान की टीम है, चौंकिए नहीं जान लें ये फैक्ट