डीएनए हिंदी: अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में वहां पर कई सारे आयोजन किए गए. इस आयोजन में एक स्टेट डिनर भी शमिल था. आपको बता दें कि इस डिनर का आयोजन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने किया था. ये आयोजन बीते दिन 22 जून 2023 को आयोजित किया गया था. इस डिनर में भारत के कई और दिग्गज हस्तियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) भी शामिल हुईं. नीता अंबानी इस समय रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन दोनों हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए नीता अंबानी ने भारतीय परिधान साड़ी पहना था. नीता रिलायंस ब्रांड की भारतीय रेशमी साड़ी पहनकर व्हाइट हाउस डिनर में शामिल हुई थीं. इस दौरान नीता की व्हाइट रेशमी साड़ी उनकी सुंदरता को और बढ़ा रही थी.
यह भी पढ़ें:
GST Composition Scheme: क्या रेस्टोरेंट में GST देना जरूरी है? समझिये पूरी गणित
बताया जा रहा है कि 400 से ज्यादा बड़ी हस्तियां स्टेट डिनर में शामिल हुई थीं. इस डिनर में कई बड़े अरबपति, उद्योगपति, फिल्म मेकर और खिलाड़ी भी आमंत्रित किए गए थे. जैसे कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) और ऐपल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) सहित और भी बहुत से अरबपति आए थे. इस आयोजन में उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra), कॉरपोरेट लीजेंड इंदिरा नूई (Indira Nuyi), माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Microsoft CEO Satya Nadela), एडोब के सीईओ शांतनु नारायण (Adobe CEO Shanatanu Narayan) भी यहां मौजूद रहे. इनके अलावा मानवाधिकार कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग तृतीय, टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी बिली जीन किंग, और फिल्म मेकर एम नाइट श्यामलन, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, ग्रैमी पुरस्कार पाने वाले जोशुआ बेल और उद्यमी फ्रैंक इस्लाम ने भी स्टेट डिनर में अपनी खास मौजूदगी जाहिर की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमेरिकी स्टेट डिनर में शामिल हुए नीता अंबानी और मुकेश अंबानी, पहनी ये खास साड़ी