डीएनए हिंदी: टाटा समूह (TATA group) ने अपने स्वामित्व वाली एयरलाइन एअर इंडिया (Air India) के लोगो और डिजाइन को बदल दिया है. इसका मतलब है कि अब एअर एंडिया नए लोगो और अलग ब्रांड के साथ नजर आएगी. जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया बीते 15 महीनों से इस नए लोगो को बनाने में लगा हुआ था. एअर इंडिया का मानना है कि इसका नया लोगो इसके सुनहरे भविष्य के प्रतीक को दर्शाता है. एयरलाइन ने अपने लोगो के हिस्से में लाल, सफेद और बैंगनी रंगों को बेहद खूबसूरती से सजाया है.
टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने नए लोगो के बारे में बताया की ये लोगो एयरलाइन के असीम संभावनाओं और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करता है. बता दें कि एअर इंडिया ने गुरुवार 10 अगस्त 2023 को शाम एक लाइव इवेंट में अपने नए लोगो को दुनिया के सामने रखा. इस नए लोगो का नाम ‘द विस्टा’ रखा गया है. एयरलाइन ने अपने नए टेल डिजाइन और थीम गीत के बारे में भी बताया.
लोगो का नया रूप
एअर इंडिया ने अपने लोगो के हिस्से में लाल, सफेद और बैंगनी रंगों का इस्तेमाल बेहद खूबसूरती से किया है. लोगो के बारे में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का कहना है कि महाराजा को वहीं रखा जाएगा जहां वो वर्तमान में हैं. लेकिन उसमें थोड़ा अपडेट कर फिट बनाया जाएगा. बता दें कि एअर इंडिया का नया लोगो एयरलाइन की नई पहचान और रीब्रांडिंग का एक रूप है.
यह भी पढ़ें:
SBI Credit Card से ग्राहक अब 100 रुपये का भी कर सकेंगे पेमेंट, शुरू हुई सर्विस
नई पहचान के साथ सामने आया एयरलाइन
आयोजित इवेंट में चंद्रशेखरन ने कहा कि 15 महीनों के इस सफर के दौरान हम एअर इंडिया को दुनिया की सबसे बेहतरीन एक्सपीरिएंस, टेक्नोलॉजी, कस्टमर सर्विस के साथ इस विमानन कंपनी को पेश करना चाहते हैं. बीते 12 महीने से इस लोगो के थीम को बेहद मजबूती से तैयार किया जा रहा है. साथ ही एयरलाइन के सभी एम्पलॉयज को भी अपग्रेड किया जा रहा है.
विमानों पर कब दिखेगा नया लोगो
एअर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन के मुताबिक ये नया ब्रांड एअर इंडिया को दुनिया भर में सबसे बेहतर विमानन कंपनी के रूप में पेश करेगा. बता दें कि इस नए लोगो को फ्यूचरब्रांड के साथ मिलाकर डिजाइन किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि एअर इंडिया के यात्रियों और दुनिया को ये नया लोगो दिसंबर 2023 से विमानों पर दिखाई देगा. इसके अलावा एअर इंडिया का पहला एयरबस A350 विमान के बेड़े में नए लोगो के साथ सामने आएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Air India New Logo: एअर इंडिया को मिली नई पहचान, नए लोगो के साथ नजर आएगा एयरलाइन