डीएनए हिंदी: Ashneer Grover और Madhuri Jain Grover ये दो नाम इस वक्त हर किसी की जुबान पर हैं. ताजा विवाद तो सभी लोग जानते हैं लेकिन माधुरी जैन हैं कौन ? और वह पति अशनीर के बिजनेस में कैसे आईं क्या आप जानते हैं? तो चलिए जानते हैं कि आखिर अशनीर कि जिंदगी में माधुरी की एंट्री कैसे हुई. कई डिग्रियां, कोटक महिंद्रा बैंक में वीपी की पोजीशन हासिल करने के बाद अशनीर ने माधुरी जैन ग्रोवर से शादी की. माधुरी खुद भी एक बिजनेस वुमेन थीं. माधुरी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में अशनीर ने कहा था, मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मेरा साथ दिया है लेकिन माधुरी हर उतार-चढ़ाव में मेरी हिम्मत बनीं.
अशनीर की पर्सनल लाइफ संभालने के अलावा माधुरी ने उन्हें प्रोफेशनल लाइफ में भी आगे बढ़ने में मदद की. माधुरी की मदद से ही अशनीर ने BharatPe को 21,300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ तक पहुंचाया.
कौन हैं माधुरी जैन ग्रोवर ?
माधुरी जैन NIFT-Delhi ग्रैजुएट हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर माधुरी का प्रोफाइल बहुत स्ट्रॉन्ग रहा है उन्होंने 'सत्य पॉल' जैसे बड़े ब्रैंड से शुरुआत की. उन्हें कुल मिलाकर 13 साल का एक्सपीरिंयस है. वह सीनियर डिजाइनर और Empanelled Designer जैसी बड़ी पोजीशन संभाल चुकी हैं. BharatPe की शुरुआत के बाद उन्होंने पति अशनीर ग्रोवर का साथ देने की सोची और कंपनी का Operations and Functionality डिपार्टमेंट संभाला. Her Story को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि किस तरह अशनीर की हर कामयाबी में वो उनके साथ थीं.
BharatPe में कैसे हुई थी माधुरी की एंट्री
माधुरी ने बताया, बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद हम अक्सर सिरी फ्रोर्ट के आस-पास वॉक किया करते थे. ऐसे ही एक दिन बातचीत में अशनीर ने बताया कि वह कंपनी के इंटरनल फंक्शन के लिए ज्यादा लोगों को नौकरी पर नहीं रख पा रहे हैं. मैं समझ रही थी कि अशनीर और कंपनी को मेरी जरूरत है. उस वक्त मैं खुद अपना बिजनेस चला रही थी लेकिन वह पूरे दिन का काम नहीं था मैं कंपनी के लिए समय निकाल सकती थी तो मैंने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. धीरे-धीरे में काम करने लगी और कंपनी के फाइनैंस, बैंकिंग, एचआर, पर्चेज़, वेंडर पेआउट की जिम्मेदारी संभाली. हालात चुनौतीपूर्ण थे लेकिन कुछ ही दिनों में सब ठीक हो गया.
BharatPe से क्यों बाहर हुईं माधुरी जैन ?
फिनटेक कंपनी भारतपे ने 23 फरवरी को एक बडा फैसला लेते हुए को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को बर्खास्त कर दिया. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि माधुरी पर पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट की खरीद और अमेरिका व दुबई की फैमिली ट्रिप के लिए कंपनी का फंड इस्तेमाल करने का आरोप है. आरोप है कि उन्होंने खर्च की फर्जी रसीदें पेश कीं थीं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि माधुरी ने अपने निजी स्टाफ की पेमेंट भी कंपनी के खातों से ही की और परिचित लोगों से फर्जी रसीदें बनवाकर पेश कीं थीं. भारतपे के प्रवक्ता ने माधुरी की बर्खास्तगी की खबर पर मुहर लगाते हुए कहा है कि माधुरी जैन ग्रोवर की सेवाएं खत्म की जा चुकी हैं. खबर है कि अशनीर ग्रोवर की पत्नी के खिलाफ यह कार्रवाई बाहरी एजेंसी द्वारा की गई समीक्षा के आधार पर हुई है. इसमें बताया गया कि माधुरी के पास मौजूद शेयरों को भी निरस्त करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
1- Ashneer Grover सिर्फ एक नाम नहीं शख्सियत है, जानिए कैसे नौकरी छोड़ शुरू किया था BharatPe
2- Cryptocurrency के इन दो Coins में आया 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल, मालामाल हुए निवेशक
- Log in to post comments
BharatPe में कैसे हुई Madhuri Jain Grover की एंट्री, कौन हैं अशनीर ग्रोवर की बिजनेस वुमेन वाइफ ?