डीएनए हिंदी: देश चौतरफा बढ़ती महंगाई (Inflation) के बीच आम आदमी की मुसीबतें अब हर दिन बढ़ती हैं.  इस बीच अब टमाटर के भावों (Tomato Price Hike) में भी उछाल देखा गया है. ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर के भाव 50 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर चुके हैं. वहीं बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

किसानों को हो रहा है जबरदस्त फायदा 

गौरतलब है कि भले ही टमाटर की कीमतों में उछाल (Tomato Price Hike) देखने को मिल रहा हो लेकिन इस माहौल में किसानों को जबरदस्त फायदा हो रहा है. दरअसल भारी मांग की वजह से व्यापारी हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जिले के इलाकों में डेरा डाले हुए हैं. ये वही इलाके हैं जहां टमाटर की शानदार फसल हुई है.

ऐसे में व्यापारी सीधे किसानों तक पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं. इससे किसानों को कई फायदे मिल रहे रहे हैं.  इससे किसानों का परिवहन का खर्च बच रहा है. वहीं व्यापारियों से सीधी डील हो जा रही है. अब तक किसानों को अपनी उपज दिल्ली, मुंबई, देहरादून, कोलकाता, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे बड़े शहरों में ले जाना पड़ता था लेकिन  सामने से डील होने से उनका लॉजिस्टिक का बड़ा खर्च बढ़ रहा है. 

Delhi Weather Report: फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज जान लें

तीन वर्षों बाद हो रही है इतनी कमाई

किसानों को 25 किलो के कार्टन की कीमत 750 रुपये से 800 रुपये तक मिल रही है. यह पिछले साल के 150 रुपये से 200 रुपये के दाम से लगभग तीन गुना अधिक है. लगभग तीन साल के इंतजार के बाद किसानों के लिए यह एक अच्छा साल है और किसान इसमें मोटा मुनाफा हासिल कर रहे हैं जो कि कृषि के लिहाज से सकारत्मक खबर है. 

Jammu-Kashmir: LoC के पास जंगल में लगी भीषण आग, 6 बारूदी सुरंगों में विस्फोट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tomato Price Hike: There has been a tremendous jump in tomato prices, farmers are benefiting
Short Title
Tomato Price Hike के चलते आम आदमी को पड़ी महंगाई की एक और मार
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tomato Price Hike: There has been a tremendous jump in tomato prices, farmers are benefiting
Date updated
Date published
Home Title

Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, किसानों को हो रहा फायदा