डीएन हिंदी: बारिश के मौसम में सीमेंट की कीमतें हर वर्ष आसमान छूने लगती हैं और इस वर्ष विषम आर्थिक परिस्थितियों के बीच सीमेंट के दामों में एक बार फिर भारी बढ़ोतरी (Cement Price Hike) हुई है. ऐसे में अगर आप भी अपना नया घर बनाने की सोच रहे हैं या पुराने घर की मरम्मत या विस्तार कराने की सोच रहे हैं तो आपको सीमेंट के ज्यादा दाम चुकाने होंगे.
India Cement ने बढ़ाए दाम
दरअसल, सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट लिमिटेड लोन पेमेंट के लिए और कैपिटल एक्सपेंडीचर को बढ़ाने के लिए अपनी जमीनों को बेचने जा रही है. वहीं कंपनी ने सीमेंट की कीमत भी 55 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोयले की कीमतों में आई तेजी की वजह से लागत मूल्य बढ़ गया है जिसके चलते कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा है. संभावनाएं हैं कि अभी अन्य कंपनियां भी सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.
55 रुपये तक बढ़ेगी कीमत
इंडिया सीमेंट कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसारकंपनी जून से जुलाई के बीच तीन चरणों में सीमेंट के दाम (Cement Price Hike) प्रति बोरी 55 रुपये बढ़ाएगी. 1 जून को प्रति बोरी सीमेंट के दाम में 20 रुपये, 15 जून को 15 रुपये और एक जुलाई को 20 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. इस हिसाब से कुल मिलाकर सीमेंट की कीमत में 55 रुपयेकी बढ़ोतरी होगी.
Drone Industry में आने वाला है जबरदस्त उछाल, इन शेयर्स में निवेश पर मिलेगा बंपर रिटर्न
क्या बोले कंपनी के जिम्मेदार
वहीं इस मामले में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट एन श्रीनिवासन ने बताया कि कंपनी कर्ज निपटाने के लिए और पूंजीगत व्यय के लिए सीमेंट की कीमत बढ़ने के साथ-साथ कुछ जमीनों को भी बेचेगी. उन्होंने कहा,"हम घबराकर जमीन नहीं बेच रहे हैं. आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में हमारे पास लगभग 26,000 एकड़ जमीन है. ये जमीनें अलग-अलग श्रेणियों की हैं."
अब Adani की कंपनी बनाएगी Drone, स्टार्टअप में खरीदी 50% की हिस्सेदारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments