Rule Changes from 1 December: हर महीने हमारी जेब को प्रभावित करने वाले किसी न किसी वित्तीय नियम में बदलाव होता रहता है. इसके अलावा ईंधन आदि के दाम भी बदलते रहते हैं. इनका भी असर सीधे हमारे जिंदगी पर पड़ता है. साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में भी कई नियम बदलने जा रहे हैं. एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड नियमों तक में बदलाव होने जा रहा है. इन अपडेट्स का लक्ष्य कामकाज में ज्यादा पारदर्शिता और वित्तीय प्रबंधन में सुधार करना है. चलिए हम आपको बताते हैं कि किस-किस नियम में बदलाव होने जा रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
हर महीने की पहली तारीख को तेल व गैस कंपनियां ईंधन के दामों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद जरूरत पड़ने पर कीमत को बढ़ाया या घटाया जाता है. 1 दिसंबर को भी यह समीक्षा होगी. इसमें LPG गैस के दामों (LPG Cylinder Price) को देखा जाएगा. अक्टूबर में तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 48 रुपये की बढ़ोतरी की थी. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों (LPG Price) में बदलाव नहीं हुआ है. साल के आखिरी महीने में इसमें बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जो आपके घरेलू बजट को प्रभावित कर सकती है.
Image
Caption
1 दिसंबर से भारतीय टेलिकॉम रेगुलेटरी TRAI के नए नियम लागू हो रहे हैं. ट्राई ने कमर्शियल मैसेज और वन टाइम पासवर्ड (OTP) से जुड़े ट्रेसेबिल्टी नियम (New Traceability Rules for Digital Messages) लागू किया है. यह नियम फिशिंग और स्पैम पर रोक लगाने और डिजिटल मैसेज के जरिये बैंक खातों में सेंध लगाने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लागू किए जा रहे हैं. टेलिकॉम कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म के जरिये भेजे गए सभी मैसेज ट्रेसेबल बनाने होंगे यानी उनका सोर्स स्पष्ट करना होगा. इससे ग्राहकों के लिए डिजिटल कम्युनिकेशन पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाएगा. हालांकि इसके चलते बैंक खातों आदि के लिए आने वाले OTP पहले से ज्यादा समय में मिलने के चलते ट्रांजेक्शन में परेशानियां हो सकती हैं.
Image
Caption
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी 1 दिसंबर से नए नियम लागू करने का फैसला लिया है. ये नियम एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) से जुड़े हैं. नए नियम के तहत एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ट्रांजेक्शन करने के बदल रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं दिए जाएंगे.
Image
Caption
आपको यदि अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करानी है तो इसे बिना कोई फीस दिए कराने का आखिरी मौका भी दिसंबर में ही मिलेगा. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसके लिए 14 दिसंबर की तारीख तय की है. इस तारीख से पहले आप अपने आधार कार्ड में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां बिना चार्ज के अपडेट करा सकते हैं. इस तारीख के बाद आपको हर अपडेट के लिए 50 रुपये की फीस चुकानी होगी.
Image
Caption
केंद्र सरकार की तरफ से हेल्थकेयर बीमा और अस्पतालों में इलाज की कीमत को ज्यादा पारदर्शी बनाने की कवायद शुरू की है. इसके लिए अस्पतालों और इंश्योरेंस कंपनियों को लागत का अनुमान देने वाले स्टैंडर्ड टेंपलेट्स पेश करने होंगे. इससे मरीज के लिए अपने बीमा खर्च और इलाज का खर्च जानने में ज्यादा पारदर्शिता मिलेगी और मेडिकल केयर फील्ड में वित्तीय अनिश्चितता की स्थिति खत्म होगी. ये नियम भी पहली दिसंबर से लागू हो रहे हैं.
Image
Caption
हर महीने सामान्य पेट्रोल-डीजल और LPG गैस की तरह एयर फ्यूल (Air Fuel) की कीमतों की भी समीक्षा होती है. इसके बाद तेल कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कमी या बढ़ोतरी करती हैं, जिसका सीधा असर हवाई यात्रा के दामों पर पड़ता है. ये बदलाव भी हर महीने की पहली तारीख को होता है, जो इस बार 1 दिसंबर को होगा.
Image
Caption
मालदीव्स भारतीयों के बीच टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर बेहद पॉपुलर है, लेकिन 1 दिसंबर से मालदीव्स में टूरिस्ट्स के लिए डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी हो रही है. मालदीव्स सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, Economy-class fees को 30 डॉलर (2,532 रुपये) से बढ़ाकर 50 डॉलर (4,220 रुपये), business-class fees को 60 डॉलर (5,064 रुपये) से बढ़ाकर 120 डॉलर (10,129 रुपये) और first-class fees को 90 डॉलर (7,597 रुपये) से बढ़ाकर 240 डॉलर (20,257 रुपये) कर दिया गया है. यदि कोई अपने प्राइवेट जेट से मालदीव्स पहुंचता है तो उसे अब 120 डॉलर (10,129 रुपये) के बजाय 480 डॉलर (40,515 रुपये) चुकाने होंगे.
Short Title
क्रेडिट कार्ड से Aadhar और LPG तक, कल से लागू हो रहे देश में ये 8 बड़े बदलाव