डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली से सटी गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद विधानसभा सीट पर एकबार फिर से दो पुराने प्रतिद्वंदियों के मुकाबला होने के आसार हैं. साल 2008 में अस्तित्व में आई इस सीट पर पहली बार 2012 विधानसभा चुनाव में वोटिंग हुई थी. तब से एक बार इस सीट पर बसपा और एक बार भाजपा चुनाव जीत चुकी है.

तीनों चुनाव में अलग-अलग दल से लड़े अमरपाल
साहिबाबाद विधानसभा सीट अस्तित्व में आने के बाद यह लगातार तीसरा चुनाव होगा, जब यहां मुकाबला सुनील शर्मा और अमरपाल शर्मा के बीच होगा. सुनील शर्मा भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं वहीं अमरपाल शर्मा लगातार तीसरी बार अलग दल से साहिबाबाद विधानसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पढ़ें- UP Election 2022: BJP ने काटा मंत्री स्वाति सिंह का टिकट, जारी की 17 और उम्मीदवारों की लिस्ट

अमरपाल शर्मा 2012 का विधानसभा चुनाव बसपा, 2017 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे. इसबार वो समाजवादी पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. 2012 के चुनाव में उन्हें बसपा के टिकट पर जीत हासिल हुई थी जबकि अगले ही चुनाव में  भाजपा (BJP) के सुनील शर्मा ने उन्हें रिकॉर्ड मार्जिन से मात दी थी.

2017 विधानसभा चुनाव के परिणाम

प्रत्याशी पार्टी वोट
सुनील शर्मा भाजपा 2,62,741
अमरपाल शर्मा कांग्रेस 1,12,056
जलालुद्दीन बसपा 41,654

 

 

 

 

2012 विधानसभा चुनाव के परिणाम

प्रत्याशी पार्टी वोट
अमरपाल शर्मा बसपा 1,24,332
सुनील शर्मा भाजपा 99,984
सतीश त्यागी  कांग्रेस 51,195

एक तरफ पॉश इलाका, दूसरा तरफ मलिन बस्ती
साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र विविधताओं से भरा हुआ है. एक तरफ इस विधानसभा में जहां कौशांबी, इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली जैसी कॉलोनियां है तो दूसरी तरफ NH-9 के पार खोड़ा जैसी कॉलोनी भी आती है. इस विधानसभा में वोटरों की तादाद 8 लाख से ज्यादा है. इस सीट पर सबसे ज्यादा संख्या ब्राह्मण वोटर्स की है. इसीलिए यहां मुख्य मुकाबला ब्राह्मण उम्मीदवारों के बीच होता रहा है.

पढ़ें- UP Election 2022: Akhilesh और शिवपाल को दिया कांग्रेस ने वॉकओवर, नहीं उतारे प्रत्याशी

Url Title
Shahibabad Vidhan Sabha Seat BJP vs Samajwadi Party Sunil Sharma Amarpal Sharma
Short Title
UP Elections 2022: Sahibabad में फिर आमने-सामने पुराने प्रतिद्वंदी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sahibabad Vidhan Sabha
Caption

Image Credit- DNA

Date updated
Date published