डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) अपने तय समय पर ही होंगे. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बुधवार को एमसीडी चुनाव पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. हालांकि हाई कोर्ट ने MCD चुनाव के लिए वार्ड परिसीमन और आरक्षण पर आपत्ति जताने वाली याचिकाओं पर सुनवाई को हरी झंडी दिखा दी है. हाई कोर्ट ने इस मसले पर केंद्र व दिल्ली सरकार के साथ ही राज्य चुनाव आयोग (SEC) को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. इस मामले में अगली सुनवाई अब 15 दिसंबर को होगी.
4 दिसंबर को होना है चुनाव
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) चुनाव के लिए SEC ने 4 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी कर तारीख घोषित की थी. इस नोटिफिकेशन के हिसाब से 4 दिसंबर को सभी 250 वार्ड में एकसाथ मतदान कराया जाएगा. इसके बाद 7 दिसंबर को मतगणना कर रिजल्ट जारी किया जाएगा. चुनाव की तारीफ को हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की गई थी.
पढ़ें- Himachal Pradesh: एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए PM मोदी ने रोका अपना काफिला, सामने आया Video
बेंच ने कहा- नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बदलाव संभव नहीं
PTI के मुताबिक, तारीख को चुनौती देने वाली याचिका पर चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा (Chief Justice Satish Chandra Sharma) और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद (Justice Subramonium Prasad) की बेंच ने सुनवाई की. बेंच ने कहा कि चुनाव आयोग चुनावी तारीख का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर चुका है. अब इसमें बदलाव संभव नहीं है. यह चुनाव आयोग का नोटिफिकेशन है. हम इसे अभी नहीं छू सकते.
पढ़ें- टेक इंडस्ट्री में दुनिया की सबसे बड़ी छंटनी, Facebook ने एक झटके में निकाले 11,000 कर्मचारी
परिसीमन और आरक्षण के मुद्दे पर करेगा सुनवाई
हाई कोर्ट के सामने बुधवार को तीन और याचिकाएं सूचीबद्ध की गईं. इनमें MCD वार्ड परिसीमन और आरक्षण को चुनौती दी गई है. हाई कोर्ट ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करने पर सहमति जताई. इसके बाद बेंच ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और राज्य चुनाव आयोग को इन याचिकाओं का जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया. इसके बाद सुनवाई के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय कर दी गई.
पढ़ें- 'पश्चिमी देशों से आगे निकल जाएगा भारत', विदेश मंत्री जयशंकर के इस बयान से गदगद हुआ ड्रैगन
वकील ने परिसीमन मुद्दे पर सुनवाई तक रोक लगाने की मांग
परिसीमन के मुद्दे पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश वकील ने मतदान रोकने की मांग की. वकील ने कहा कि जब तक इस याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक चुनाव पर रोक लगा दी जाए. इस पर बेंच ने इनकार कर दिया. बेंच ने कहा कि एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद वह इस पर रोक नहीं लगा सकती.
पढ़ें- दो-दो नौकरियां करके भी घर नहीं चला पा रहे अमेरिकी नागरिक, खून बेचने को हुए मजबूर
चुनाव की तारीख पर आप भी उठा चुकी सवाल
दिल्ली में MCD चुनाव दिसंबर में कराए जाने को लेकर राज्य में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी सवाल उठा चुकी है. आप का आरोप है कि दिसंबर में ही गुजरात में भी चुनाव हैं, जहां पार्टी की तरफ से भाजपा को कड़ी चुनौती मिल रही है. इसी दौरान जानबूझकर दिल्ली में भी चुनाव कराए जा रहे हैं ताकि आम आदमी पार्टी को उलझाया जा सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तय समय पर होंगे दिल्ली में नगर निगम चुनाव, हाई कोर्ट का रोक लगाने से इनकार