अमेरिका के कैलिफोर्निया जंगलों में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. जंगल की आग बढ़कर अब हॉलीवुड हिल्स (Hollywood Hills Fire) तक पहुंच गई है. हॉलीवुड के कई स्टार्स और सेलिब्रिटी को अपन घर खाली करना पड़ रहा है. अब तक हजारों की संख्या में घर और इमारतें आग में स्वाहा हो गई हैं. कुल नुकसान का अभी अनुमान ही लगाया जा रहा है. माना जा रहा है कि अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है. यह आंकड़ा मालदीव की कुल जीडीपी से भी आठ गुना ज्यादा है. फिलहाल रेस्क्यू का काम तेजी से चल रहा है.
50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान
अमेरिका के जंगलों में लगी आग में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों कमर्शियल और आवासीय इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. अब तक 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो गया है जो कई अफ्रीकी देशों की कुल इकोनॉमी से ज्यादा है. यह नुकसान अकेले ही मालदीव की जीडीपी से आठ गुना ज्यादा है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम जूझ रही है.
यह भी पढ़ें: 'आपके खिलाफ हम अपनी जमीन इस्तेमाल नहीं होने देंगे', पाकिस्तान से लड़ते हुए तालिबान ने भारत को दिया भरोसा
एक लाख लोगों को निकाला गया
जंगलों में लगी आग इतनी भयानक है कि अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी हिस्से में लगी इस आग से तकरीबन 15,832 एकड़ की जमीन तबाह हो गई है . आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम को लगातार पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए यह नई चुनौती है. उनके कार्यकाल के आखिरी वक्त में हुई इस त्रासदी से अमेरिकी सरकार और पार्टी की साख पर गहरा धब्बा लगा है.
यह भी पढ़ें: निज्जर की हत्या के आरोपियों को मिली जमानत, क्या ट्रूडो का इस्तीफा होते ही बदल गया कनाडा?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कैलिफॉर्निया के जंगलों में लगी आग में अरबों डॉलर स्वाहा, कई देशों की GDP से भी ज्यादा का हो चुका है नुकसान