डीएनए हिंदी: Husband Wife Fight News- पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़े भी गजब होते हैं. ये झगड़े एक बार शुरू हो जाएं तो इन्हें कोई भी कंट्रोल नहीं कर सकता. इस बात का अहसास बुधवार को जर्मनी से थाईलैंड जा रही लुफ्थांसा एयरलाइंस की एक फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को भी हो गया. एक पति-पत्नी के बीच उड़ान के दौरान ही शुरू हो गए झगड़े के कारण बैंकॉक में लैंड करने वाली फ्लाइट को मजबूरन दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा है, जहां से उस फ्लाइट का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. झगड़ा कर रहे पति को एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है. मजे की बात ये है कि पहले इस फ्लाइट को पाकिस्तान में उतारने की कोशिश की गई थी, लेकिन पाकिस्तान एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने झगड़े की बात जानने पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत देने से ही इंकार कर दिया. लुफ्थांसा एयरलाइंस ने ऑफिशियल बयान में कहा है कि फ्लाइट झगड़ा सुलझने के बाद थोड़ी देरी के साथ दोबारा अपने सफर पर निकल गई है.
म्यूनिख से उड़ान भरते ही शुरू हो गया था झगड़ा
ANI के मुताबिक, लुफ्थांसा फ्लाइट LH772 ने बुधवार को जर्मनी के म्यूनिख शहर से थाईलैंड के बैंकॉक शहर के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही पति पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. जर्मन की नागरिकता वाले इस दंपती को केबिन क्रू ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे उनसे भी झगड़ने लगे. दोनों की आपसी बहस उग्र होती देखकर केबिन क्रू ने फ्लाइट को डायवर्ट करने का फैसला लिया. इसके बाद फ्लाइट को दिल्ली में लैंड कराने के बाद पति को उग्र व्यवहार के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी के मुताबिक, एयरलाइंस इस यात्री को लेकर जर्मन दूतावास के साथ संपर्क में है.
Husband-wife fight on-board makes Bangkok-bound Lufthansa flight divert to Delhi
— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/m50eBn6Uqg#Bangkok #fight #LufthanaFlight #Delhi pic.twitter.com/Ol2Po5iuOH
टायर्स के कूलिंग ऑफ के बाद दोबारा भरी उड़ान
लुफ्तांसा एयरलाइंस के मुताबिक, अनियंत्रित और उग्र व्यवहार के लिए जर्मन नागरिकता वाले यात्री को नीचे उतारा गया है, जिसने इसके लिए माफी मांग ली है. एयरलाइंस ने आगे कहा कि विमान के टायरों के कूलिंग ऑफ के बाद फ्लाइट दोबारा बैंकॉक का सफर करने के लिए तैयार है. विमान यह समय पूरा होने के बाद कभी भी उड़ान भर सकता है. ANI ने दिल्ली एयरपोर्ट के एविएशन सिक्योरिटी स्टाफ के हवाले से बताया कि पति-पत्नी के बीच किस बात पर इतना झगड़ा हुआ है, इसका खुलासा नहीं हो सका है.
पाकिस्तान ने नहीं दी थी उतरने की इजाजत
फ्लाइट केबिन क्रू ने पहले पाकिस्तान से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का अनुरोध किया था. पाकिस्तान ने अज्ञात कारणों से यह इजाजत देने से इंकार कर दिया. हालांकि बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने पति-पत्नी के बीच झगड़े की बात सुनने के बाद लैंडिंग की इजाजत का अनुरोध ठुकराया था. इसके बाद दिल्ली में फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फ्लाइट में झगड़ने लगे पति-पत्नी, बैंकॉक जा रहा विमान पहुंचा दिल्ली, जानिए पूरा माजरा