डीएनए हिंदी: इंसानों की लड़ाई में कभी सुना है कि जानवरों की हत्या हुई हो? उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न है. दो गुटों के बीच हुई इस झड़प में जानवरों की बलि चढ़ गई है. एक गुट ने दूसरे गुट की राह रोकी तो बान खून-खराबे तक पहुंच गई. इस लड़ाई में बिल्लू और कबूतरों को जहर देकर मार डालने का आरोप दोनों गुट, एक-दूसरे पर लगा रहे हैं.
शाहजहांपुर के सदर बाजार इलाके के जलालनगर में वारिस अली और मारू के परिवार के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई छिड़ गई. दोनों में भिड़ंत हुआ तो मामला जानवरों की हत्या तक आ गया.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को महिलाओं ने खींचकर नचाया, जमकर सुनाई 'गारी', वायरल हुआ वीडियो
वारिस अली का कहना है कि मारू की बेटी रुखसार बानो ने उनके कबूतरों का कत्ल कर दिया. उन्होंने दानों में जहर मिला दिया, जिसे चुगकर कबूतर मर गए. वहीं रुखसार ने अपनी बिल्ली की हत्या का आरोप वारिस अली पर लगाया है. अब तक 78 में 35 कबूतरों की मौत हो चुकी है. वारिस का कहना है कि मेरे कबूतरों की हत्या हो गई लेकिन उनकी बिल्ली लौट आई है.
15 साल से चोरी कर रही शातिर चोरनी, पलभर में उड़ाए थे लाखों के जेवर, 8 बार जेल, फिर हुई अरेस्ट
मामला सुन पुलिस के भी छूटे पसीने
पुलिस इस केस को सुनकर हैरान है. वारिस अली की शिकायत पर IPC की धारा 228 के तहत केस दर्ज कर लिया है. कबूतरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अगर इस धारा के तहत आरोप सच साबित होते हैं तो अपराधी को 2 साल तक की सजा हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिल्ली और 35 कबूतरों की हत्या से मचा कोहराम, पुलिस को भी नहीं मिल रहा सुराग