Viral News: शादी की बातचीत शुरू हुई थी अच्छे माहौल थे,लेकिन जब दूल्हे का CIBIL Score चेक किया गया, तो माहौल पूरी तरह बदल गया. लड़की के मामा ने जब यह शर्त रखी कि शादी से पहले दूल्हे की वित्तीय स्थिति जानी जाएगी, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि यह शादी टूटने की कगार पर आ जाएगी. आजकल बैंक से लोन लेना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इसका असर अब रिश्तों तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र के मुर्तीजापुर में जब लड़की वालों ने दूल्हे का क्रेडिट स्कोर जांचने की मांग की, तो उसकी आर्थिक स्थिति की पूरी पोल खुल गई. दूल्हे का CIBIL स्कोर बेहद खराब था और उसने कई बैंकों से लोन ले रखा था, जिसे चुकाने में भी परेशानी हो रही थी.

तो बेटी क्यों दें?
जब दूल्हे की लो क्रेडिट हिस्ट्री और लोन की जानकारी सामने आई, तो लड़की वालों ने चिंता जताई. लड़की के मामा ने साफ कहा, 'अगर लड़का खुद की आर्थिक स्थिति नहीं संभाल सकता, तो हमारी बेटी का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा?' इस एक सवाल ने पूरे रिश्ते पर सवालिया निशान लगा दिया.


यह भी पढ़ें: सात जन्मों के रिश्ते में बंधे Gautam Adani के बेटे, दिवा जैमिन और जय की शादी की फोटोज हुईं वायरल


आर्थिक साक्षरता का बढ़ता महत्व
यह घटना दिखाती है कि अब शादी सिर्फ जाति, धर्म या नौकरी तक सीमित नहीं रही, बल्कि आर्थिक स्थिरता भी एक अहम फैक्टर बन गई है. लोग सिर्फ अच्छी नौकरी ही नहीं, बल्कि वित्तीय जागरूकता और क्रेडिट हिस्ट्री को भी रिश्ते तय करने का आधार मान रहे हैं. इस घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि अब शादी केवल सामाजिक और पारिवारिक मेलजोल तक सीमित नहीं रही, बल्कि वित्तीय स्थिरता भी एक महत्वपूर्ण पहलू बन गई है. दूल्हे की क्रेडिट हिस्ट्री ने उसके भविष्य की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया, जिससे लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ना ही बेहतर समझा. यह बदलते समय में आर्थिक जागरूकता की बढ़ती जरूरत को दर्शाता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
maharashtra news marriage canceled after groom financial credit check reveals low cibil score
Short Title
शादी से पहले हुआ दूल्हे का ‘क्रेडिट टेस्ट’, कमजोर CIBIL स्कोर ने तोड़ा रिश्ता!
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral News
Date updated
Date published
Home Title

शादी से पहले हुआ दूल्हे का ‘क्रेडिट टेस्ट’, कमजोर CIBIL स्कोर ने तोड़ा रिश्ता!

Word Count
354
Author Type
Author