शादी में दहेज और गिफ्ट लेने का चलन वर्षों से चला आ रहा है. आशीर्वाद के तौर पर दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने की परंपरा होती है. लेकिन कुछ लोगों की कुछ ज्यादा ही डिमांड बढ़ जाती है. ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें UPSC की तैयारी कर रहे दूल्हे गिफ्ट की डिमांड की वजह से दुल्हन ने शादी तोड़ दी.

इस घटना को Reddit पर शेयर किया गया है. जिसमें एक यूजर ने दूल्हा-दुल्हन के बीच हुई WhatsApp बातचीत के स्क्रीनशॉर्ट को पोस्ट किया है. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

WhatsApp चैट में दिखाया गया कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे दूल्हा दहेज को लेकर अपने होने वाले ससुर की शिकायत कर रहा है. वह उपहारों को लेकर दुल्हन से नाराजगी जता रहा है.

दूल्हा ने दुल्हन को शिकायत करते हुए कहा, 'ऐसा है हो गई शादी. ब्लॉक कर मेरे नंबर को. मुझे बात ही नहीं करनी तुमसे अब.' इसपर दुल्हन ने कहा, 'बात-बात पर बेइज्जत कर रहे हो, ऐसी कौन सी गलती कर दी हमने. सामान में क्या कमी है. अगर है तो पापा को बोल दो.'

इसपर दूल्हा कहता है, इससे बढ़िया कुछ मत देते. मैं खुद ले लेता सब अपने हिसाब से. अब ये यहां जगह और घिरेगी और किसी को दिखाने लायक भी तो यह नहीं है. मैं आपके पापा से बोल दूंगा.'

WhatsApp chat

दूल्हा की इस तरह की डिमांड देखकर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग इसे दुल्हन का साहसी कदम बता रहे हैं. कुछ लोग दूल्हा के खिलाफ दहेज मांगने के आरोप में मामला दर्ज कराने की सलाह दे रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bride cancels wedding after UPSC aspirant groom demand gift WhatsApp chat goes viral
Short Title
UPSC की तैयारी कर रहे दूल्हा ने मागां ऐसा गिफ्ट, दुल्हन ने गुस्से में रद्द कर दी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रेमी के साथ फरार दुलहन. (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

प्रेमी के साथ फरार दुलहन. (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

UPSC की तैयारी कर रहे दूल्हा ने मांगा ऐसा गिफ्ट, दुल्हन ने गुस्से में रद्द कर दी शादी

Word Count
305
Author Type
Author