दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे घूमने का शौक न हो. पर कई बार लोगों की लीव अप्रूव नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से उन्हें अपनी ट्रिप कैंसिल करनीं पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला Social Media पर सामने आया है. दरअसल, Canada की एक Social Media Influencer का किस्सा सुर्ख़ियों में है. लड़की को ट्रिप पर जाने के लिए ऑफिस से छुट्टी चाहिए थी लेकिन उसकी लीव अप्रूव नहीं हुई. लड़की ने जुगाड़ लगाया और अपनी जुड़वा बहन को ऑफिस भेज दिया और खुद ट्रिप के लिए चली गई. लड़की को लगा कि कोई उसका तिकड़म पकड़ नहीं पाएगा. लेकिन सच्चाई ज्यादा देर छिप नहीं पाई और बॉस के सामने असलियत बाहर आ गई.
ऐसे हुआ पर्दाफाश
जानकारी के अनुसार दोनों बहनों के Tiktok पर करीब 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ऑफिस में मौजूद लड़की ने वहां से एक Video बनाकर Tiktok पर शेयर कर दिया. लड़की की इस वीडियो को बॉस ने देख लिया जिसकी वजह से दोनों का पर्दाफाश हो गया.
यह भी पढ़ेंः TikToker Noel Robinson ने मुंबई पुलिस के साथ किया Prank और फिर हुआ ऐसा- Video
Social Media पर दी पूरे मामले की जानकारी
इसके बाद दोनों ने पूरी घटना को अपने Social Media पर शेयर किया. अपने पोस्ट के अंदर उन्होंने बॉस की ओर से आए हुए ईमेल का भी जिक्र किया था.
ईमेल में लिखा था कि खुद छुट्टी पर जाकर अपनी जुड़वा बहन को ऑफिस भेजना नहीं चल सकता. ये आपके कलीग्स और कंपनी दोनों को मुंह पर तमाचा है. आपकी इस हरकत से कंपनी की छवि भी खराब हो रही है. ये हैरान करने वाला और बर्दाशत से परे है. दफ्तर पहुंचकर इस पर तुरंत सफाई और जवाब दीजिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जुड़वा बहन को ऑफिस भेज Influencer गई छुट्टी मनाने, लेकिन एक चूक से फूटा भांडा और पकड़ी गई