डीएनए हिंदी: दक्षिण जर्मनी में 3000 साल से भी ज्यादा पुरानी कांसे की बनी एक तलवार मिली है. बवेरियन स्टेट ऑफिस (BLFD) ने बताया कि यह तलवार पिछले हफ्ते नूरेमबर्ग और स्टटगार्ट के बीच नोर्डलिंगेन में हुई खुदाई में मिली है. तलवार को लेकर कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई कि यह बेहद अच्छी तरीके से संरक्षित करके रखी गई थी. जिसकी वजह से इसमें अभी भी चमक है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह तलवार एक ऐसी कब्र में मिली है, जिसमें एक पुरुष एक महिला और एक युवक को दफनाया गया था. तलवार के साथ कब्र में कांसे की और भी वस्तुएं मिली है. कब्र में मनुष्य की हड्डियों के साथ तलवार मिलने को लेकर पुरातत्वविदों द्वारा कहा गया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह इन लोगों से संबंधित था या नहीं.

इसे भी पढ़ें- Heatwave deaths: यूपी से ओडिशा तक गर्मी के कारण क्यों हो रही मौतें, एक बार में पढ़ें हर सवाल का जवाब

पुरातत्वविदों ने तलवार मिलने पर कही ऐसी बात

पुरातत्वविदों ने तलवार को मिलने को एक दुर्लभ खोज बताया है. बीएलएफडी के मुखिया प्रोफेसर मथियास फेफिल ने कहा कि तलवार और इसे दफन किए जाने की वजहों की जांच करने की जरूरत है. इस खोज के बाद और ज्यादा बेहतर तरीके से जांच की जा सकेगी. इसके साथ उन्होंने बताया कि इस तलवार को असाधारण तरीकों से संरक्षित किया गया था.

यह भी पढ़ें: मार्नस लाबुशेन का दबदबा खत्म कर जो रूट पहुंचे टॉप पर, भारत के दिग्गजों का भी हाल जान लें   

ऐसी है तलवार की बनावट

कब्र में मिली तलवार की बनावट अष्टकोणीय है. बनावट को लेकर कहा गया कि यह केवल कुशल लोहार भी बना सकते हैं. कार्यालय की ओर से कहा गया कि इस तरह की तलवार बनाना बहुत मुश्किल काम है क्योंकि इस पर ब्लेड डाली गई है. इसे देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि यह वास्तविक हथियार है. इसे सजावट के रूप में नहीं बल्कि के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा होगा. कुछ लोगों ने कहा कि यह किसी शक्तिशाली राजा की भी तलवार हो सकती है हालांकि यह सब जांच का विषय है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Archaeologists in Germany discovered 3000 year old sword still shines know details in hindi
Short Title
यहां मिली 3000 साल पुरानी तलवार, चमक देख चौंक जाएंगे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Trending news
Caption

Trending news social media 

Date updated
Date published
Home Title

यहां मिली 3000 साल पुरानी तलवार, चमक देख चौंक जाएंगे