डीएनए हिंदी: देश की आजादी का 75वां साल सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में देश में जोरो-शोरों से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत सभी से अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की DP में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो अमूल दूध की थैली की है.
क्यों वायरल हुई फोटो?
दरअसल, दावा किया जा रहा है कि अमूल कंपनी ने दूध की थैली पर एक तरफ तिरंगे की फोटो छापी है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोष का माहौल है. यूजर्स का कहना है कि थैली से दूध लेने के बाद उसे कूड़ेदान में फैंक दिया जाएगा. ऐसे में यह तिरंगे का अपमान होगा.
यह भी पढ़ें- स्टूडेंट ने Masturbation पर कर डाली PhD, लोग बोले ये कैसी यूनिवर्सिटी है?
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
अमूल दूध की थैली पर राष्ट्रध्वज अंकित किया गया है, तो दूध लेने के बाद खाली थैली कचरा के डिब्बे में जाएगी तो तिरंगा का सम्मान केसे होगा? आधे लोग तो खाली थैली गटर में फेकते है। तिरंगा सम्मान नहीं तो देश का सम्मान केसे होगा? @sushant_says @jayantrld @yadavakhilesh @DeependerSHooda pic.twitter.com/vpjbSy8vGc
— Chinta Choudhary (@ChintaChoudhary) August 10, 2022
@Amul_Coop You have printed our tricolor on your milk packet, is it correct. a milk packet which people throw in the garbage after using it? @HMOIndia @narendramodi @CMOGuj I request you to remove the tricolor from this milk packet as soon as possible.#respectnationalflag pic.twitter.com/2ZthNSeheL
— Ajay Maurya (@ajaymau19362498) August 11, 2022
@Amul_Coop stop this, we cannot see our national flag in gutter pic.twitter.com/AW8qwKml6i
— SERAJ AHAMAD (@seraj_ahamad) August 11, 2022
@Amul_Coop please remove tricolour, our #NationalFlag from milk packet, as after useing them people will throw those packet in dustbin . #RespectNationalFlag pic.twitter.com/Xs5OWVDTXz
— Shobhana Malaviya 🚩 🇮🇳 (@ShobhanaMalaviy) August 10, 2022
Dear @Amul_Coop
— SomeshNandVanshi 🇮🇳 (@aheersomesh) August 10, 2022
Surely you must have inscribed 'National Flag' on the bag of Amul Milk in the spirit of patriotism, but perhaps you forgot to note that after taking milk, the empty bag goes to garbage can.. pic.twitter.com/VyVECdTUHN
क्या है इस दावे की सच्चाई?
इधर, एक तरफ जहां अमूल के पैकेटों पर 'राष्ट्रीय ध्वज' छापने को लेकर नाराजगी है, वहीं तथ्य यह है कि यह भारत का राष्ट्रीय ध्वज है ही नहीं. मामले को लेकर अमूल कंपनी ने भी कहा है कि सोशल मीडिय पर चल रही इस तरह की खबर फर्जी है, हमने किसी भी प्रोडक्ट पर तिरंगे की फोटो प्रकाशित नहीं की है.
यह भी पढ़ें- Fact Check: मोदी सरकार महिलाओं को देगी 1 लाख रुपये?
दरअसल, यूजर्स जिसे तिरंगा समझ रहे हैं, असल में वह 'आजादी का अमृत महोत्सव' का लोगो है. अमूल ने लोगो छापा है और इसके जरिए 'हर घर तिरंगा' आंदोलन का आह्वान किया है.
अगर आप इस लोगो के बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो 'आजादी का अमृत महोत्सव' वेबसाइट पर जा सकते हैं. साइट पर यह लोगो शून्य कीमत पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Fact check: अमूल दूध की थैली पर 'तिरंगा' बना देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, क्या है वायरल फोटो की सच्चाई?