Zee Entertainment का नया ‘लोगो’ रिवील, अब बेहतरीन कंटेंट के साथ क्या कुछ मिलेगा, जानें पूरी डिटेल्स
जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) बीते 30 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए आ रहा है. वहीं, अब जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज(जील) ने इतने सालों कंपनी का लोग बदल दिया है और इसके अन्य ब्रांड्स का नया लोगो रिवील कर दिया है.