Video: World Photography Day से जुड़ा ये दिलचस्प इतिहास जानते हैं आप?
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे का इतिहास 9 जनवरी 1839 से जुड़ा है. इस दिन दुनिया के पहले फोटोग्राफी प्रोसेस का आविष्कार हुआ था. उस प्रोसेस को Daguerreotype कहा जाता है. Joseph Nicephore, Louis Daguerre ने इस प्रोसेस का आविष्कार किया था, लेकिन 19 अगस्त 1839 को फ्रांस की सरकार ने इसका पेटेंट हासिल किया था. तभी से हर साल 19 अगस्त को ही विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने लगे.