Video: Women's World Boxing Championship: Quarter Final में पहुंची Nikhat Zareen, कैसी चल रही है तैयारी
भारतीय स्टार बॉक्सर निखत जरीन का वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है. वे टूर्नामेंट में अन्य देशों के बॉक्सरों को पटखनी देकर लगातार खिताब के करीब पहुंच रही हैं. रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में निखत जरीन ने अल्जीरिया की बॉक्सर रूमासया बोआलम (Roumaysa Boualam) को हराकर एकतरफा जीत हासिल की.