Womens Mental Health: पुरुषों के मुकाबले देश की 50% महिलाओं की मेंटल हेल्थ खराब, वर्क-लाइफ बैलेंस, आर्थिक दबाव बिगाड़ रहे सेहत
भारत में आत्महत्या करने वालों में 36.6 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. इनमें 18 से 39 वर्ष की युवतियां सबसे ज्यादा है. इसके बावजूद समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर फैले डर और कलंक के कारण महिलाएं इलाज कराने से भी बचती हैं.