Sisamau Election Result 2024 : जेल गए पति और सपा दोनों की लाज बचाने में कामयाब रहीं नसीम सोलंकी! 

यूपी के कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर नसीम का सीधा मुकाबला बीेजेपी के सुरेश अवस्थी से था. आइये नजर डालें उन कारणों पर जिनकी बदौलत नसीम सपा का दुर्ग बचाने में कामयाब हुईं. 

सपा कैंडिडेट नसीम सोलंकी ने शिवलिंग पर चढ़ाया जल, भड़के मौलाना ने जारी किया फतवा, बोले- गुनाह की तौबा करो

Naseem Solanki Fatwa: नसीम सोलंकी को समाजवादी पार्टी ने कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से उपचुनाव में टिकट दिया है. वे विवादों में रहने वाले पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की बेगम हैं. उनके मंदिर जाने को भाजपा ने भी पब्लिसिटी स्टंट बताया है.