ना IIT, ना IIM, फिर भी बनीं Meta की इंडिया हेड, जानिए कौन हैं वो महिला
Who is Meta India Head: फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस टेक कंपनी की इंडिया हेड एक ऐसी भारतीय है, जिसका दूर-दूर तक सॉफ्टवेयर जगत से कोई नाता नहीं है.