ये क्या जापान ने क्यों छापी भारतीय करेंसी, यहां जानें वजह
सभी देशों की अपनी एक पहचान होती है. अपनी एक करेंसी होती है. आप इस बात को जानकर काफी हैरान होंगे की एक समय में जापान ने भी भारतीय करेंसी को छापा था. जिस समय में जापान ने बर्मा पर कब्जा किया था उस वक्त ये नोट खूब चलन में थे. बर्मा पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए ही जापान ने भारतीय नोट छापे थे.