क्या होता है पेजर, जो हिजबुल्लाह के लिए बना मौत का 'ट्रांसमीटर', जानें कैसे करता है काम?
Lebanon Pager Blast: साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि अगर किसी डिवाइस में ब्लास्ट होता है तो उसकी बैटरी की वजह से होता है. बैटरी अपनी आप में एक रिस्क फैक्टर होता है. पेजर की बैटरी के साथ भी कॉम्प्रोमाइज किया गया होगा.