इजरायल की दुखती रग है ये टूटी-फूटी दीवार, देखकर सुबकने लगते हैं यहूदी
Israel Western Wall: इजरायल की सैन्य ताकत और स्पाई एजेंसी मोसाद का लोहा पूरी दुनिया में माना जाता है. इसके बावजूद यहूदियों के लिए एक टूटी फूटी दीवार उनकी दुखती रग है. वहां जाकर इजरायली फफककर रोने लगते हैं.